छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जिला प्रवास पर आर रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत, सांसद श्रीमती महंत व राजस्व मंत्र जयसिंह, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी नेता …

गौरेला । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत व उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत व छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आगमन 4 जुलाई को मरवाही हो रहा है। इस कोरोना संक्रमण काल मे पहली बार डॉ. महंत सपरिवार मरवाही आ रहे हैं।

4 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत एक साथ जिले के दौरे में रहेंगे। 4 जुलाई को ही तीनों रायपुर से गौरेला के लिये प्रस्थान करेंगे। गौरेला पहुंचकर तीनों स्थानीय रेस्ट हाउस में भोजन करने के बाद अल्प विश्राम करेंगे। यहाँ वे रेस्ट हाउस में ही मरवाही विधानसभा उपचुनाव के संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी नब्ज टटोलेंगे।

गौरेला रेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत गौरेला के गुरुकुल सभागार में जिला खनिज न्यास के बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसमें जिले के कलेक्टर सहित सभी विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आलाधिकारियों के साथ चाय चौपाल में आए आवेदनों व छत्तीसगढ़ के अन्य शासकीय योजनाओं के सबन्ध में भी चर्चा व समीक्षा करेंगे।

गौरेला के बाद तीनों जनप्रतिनिधि गण सीधे मरवाही के लिये प्रस्थान करेंगे। मरवाही में शाम 4 बजे एसडीएम कार्यालय का उदघाटन करेंगे। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना की गई थी। एसडीएम कार्यालय के उदघाटन उपरांत चाय चौपाल में आये विभिन्न योजनाओं जैसे वन भूअधिकार पट्टे का वितरण, दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण,किसानों के उपरकरण व हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं के वितरण सबंधी अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के बाद तीनों अतिथि मरवाही से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दी।

Back to top button