छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा के लिए समग्र सोच जरूरी : प्रमोद परस्ते

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी ऐसा हो जिसकी जान पहचान तीनों विकासखंड में हो। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि उसके पास क्षेत्र को विकसित करने व खुशहाली लाने के लिए दूर दृष्टि, अच्छी सोच एवं मास्टर प्लान हो। कांग्रेस नए कलेवर व पूरे दमखम के साथ मरवाही उपचुनाव में मैदान में होगी। इस उपचुनाव में प्रतिद्वंदी कोई भी हो मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का ही विधायक बन रहा है।

उक्त बातें लंबे समय तक न्यायधीश रहे कांग्रेस की राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते ने कही। उन्होंने तात्कालिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के समक्ष अपने साथियों के साथ कांग्रेस प्रवेश लिया और गांव गांव सभा कर मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए काम करना शुरू किया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारी की थी अब पुनः प्रमोद परस्ते मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनने कड़ी मेहनत कर रहे हैं। श्री परस्ते मरवाही विधानसभा के पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सोनबचरवार में  आयोजित चाय चौपाल पर चर्चा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मरवाही में इस बार कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा माहौल है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कांग्रेस ने अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश के विकास की बागडोर सौंपी थी। लगातार आज पर्यंत तक इस क्षेत्र में उन्ही का कब्जा रहा है फिर भी इस क्षेत्र की तस्वीर नहीं बदली ।  अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है कांग्रेस सरकार का पूरा फोकस गांव गरीब किसान मजदूर की ऊपर है क्षेत्र की जनता यह अच्छे से महसूस भी कर रही है कांग्रेस सरकार आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना मांगे ही नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही की सौगात दिया है और अब मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय की सौगात मरवाही में देने जा रहे हैं, मरवाही में नियमित एसडीएम कोर्ट लगाने का आदेश हो चुका है मरवाही क्षेत्र की जनता को अच्छे से मालूम है कि कौन उनके शुभचिंतक है। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में सहानुभूति लहर काम नहीं करेगी, विकास मुद्दा होगा। मरवाही की जनता जानती है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तथा कांग्रेस का विधायक चुनने पर मरवाही क्षेत्र का विकास होगा। मरवाही विधायक बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आय का साधन मात्र कृषि है अतः कृषि आधारित उद्योग जैसे शक्कर कारखाना खुलवाना चाहेंगे । इसके अतिरिक्त लिफ्ट इर्रिगेशन पर ध्यान देंगे । मरवाही को नगरपंचायत बनाना, कुम्हारी से लोहारी तक गौरव पथ का निर्माण, तौली पिपरिया को नया विकासखंड बनवाना , पुटा से डाँड़ जमडी सड़क निर्माण, बस्ती में महाविद्यालय और तहसीलदार का लिंक कोर्ट खुलवाना, सकोला कोटमी में प्रदेश स्तर का खेल प्रांगण मरवाही में शासकीय कोल्ड स्टोरेज, सिचगोहना सिवनी सड़क मार्ग, मदवाही लरकेनि सड़क मार्ग का निर्माण मेरी प्राथमिकता में रहेगा ।

जेसीसी नेताओं के कांग्रेस प्रवेश के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री परस्ते ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा राजनीतिक दल है जिसमें लोगों का आना जाना लगा रहता है इसका क्षणिक प्रभाव जरूर रहता है लेकिन स्थाई नहीं। कांग्रेस अपने निष्ठावान कार्यकर्ता के दम पर चुनाव लड़ती हैं। श्री परस्ते ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा की कोई भूमिका ही नहीं है अतः उनके लड़ने ना लड़ने का इस उपचुनाव में कोई मतलब नहीं है। इस रास्ते में अक्सर वे लोग चलते हैं जिन्हें बिना संघर्ष के सफलता मिल गई हो जिन्होंने अंतः करण से कांग्रेस की विचारधारा को आऊंगी करण कर समाजवाद देश सेवा का भाव रखा है वह मात्र पद पाने के लिए पार्टी से कभी गद्दारी नहीं कर सकते। कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को जनता नकार देती है।

नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते ने कहा कि करोना वायरस का खतरा तो है इसलिए आवश्यक सावधानी का पालन करना चाहिए। स्वयं को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर जीत के सवाल पर प्रमोद परस्ते ने कहा कि हमें अपने व कांग्रेस संगठन की मेहनत और क्षेत्र की जनता पर पूरा यकीन है। यदि कांग्रेस हाईकमान उन्हें मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाती है तो वे लड़ने को तैयार हैं तथा उनकी जीत  सुनिश्चित है।

Back to top button