पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही अंतर्गत परासी गांव में नलजल योजना महीनों से बंद, कर्फ्यू के बीच पानी के लिए भटक रहे लोग

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। एक ओर जहां कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया है। वहीं शासन-प्रशासन भी अपनी ऐड़ी-चोटी एक करके लोगों को समझाने में जुटी है। लोग अपने घरों से कम से कम निकले इसके लिए भी शासन द्वारा कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किए गए हैं।

केंद्र से लेकर रा सरकार भी उनके मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर है लेकिन जिस गांव में नलजल योजना महीनों से बंद हो उस गांव के मूलभूत सुविधाओं का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। मामला मरवाही क्षेत्र के परासी गांव का है जहां कहने को तो नलजल योजना संचालित है परंतु आज महीनों से यह नलजल योजना बंद है।

बताया जा रहा है कि नलजल योजना में लगे इलेक्ट्रिक तार और पंप व स्टार्टर जल गया है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं ग्राम पंचायत परासी के नवनिर्वाचित सरपंच का कहना है कि मुझे अभी पुराने सरपंच से चार्ज नहीं मिला है, मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। अब इन दो सरपंचों के चार्ज के चक्कर में पूरे गांव के लोग परेशान हैं।

लोग सुबह से ही पानी लेने के लिए गांव के हैंडपम्प में भीड़ लगा लेते हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का भय बना रहता है। अब मरता क्या न करता, मजबूरी में गांव वालों को पानी के लिए भीड़ लगाना ही पड़ रहा है। यही नहीं लोग नहाने के लिए भी तालाब जा रहे हैं। जबकि परासी गांव इस क्षेत्र के सबसे बड़े गांव में से एक है।

अगर वहां ये स्थिति है तो बाकी गांव का क्या हाल होता होगा ?? अलबत्ता आरोप है कि इसकी शिकायत पंचायत सचिव से लेकर जनपद पंचायत मरवाही के अधिकारियों तक की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Back to top button