बिलासपुर

अंतरिक्ष विज्ञान के गौरवशाली इतिहास को जाना विद्यार्थियों ने

इसरो, सीयू तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रायपुर का संयुक्त आयोजन

बिलासपुर। डॉ. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर हैदराबाद (इसरो), छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रायपुर एवं केंद्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के सामूहिक तत्वावधान में स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये डॉ. विक्रम साराभाई शताब्दी समारोह के अंतर्गत अंतरिक्ष विज्ञान की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

यह प्रदर्शनी गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में 16 एवं 17 दिसम्बर को आयोजित है। इस आयोजन में भारत के अंतरिक्ष विज्ञान के गौरव शाली इतिहास के विभिन्न सफलताओं के अनेकों चलित एवं स्थिर मॉडल रखे गये हैं।

16 दिसम्बर को कुलपति अंजिला गुप्ता, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, शैलेन्द्र कुमार रजिस्टार जीजीयू, डॉ. प्रकाश चौहान डायरेक्टर आईआईआरएस देहरादून, राजश्री भोसले, जीएम इसरो, डॉ. एमसी राव कुलपति सीजीवी और शैलेन्द्र कुमार रजिस्टार सीजीवी के आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।

बिलासपुर नगर की विभिन्न शालाओं के लिये जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारि आरएन हिराधर ने बैठक लेकर महर्षि, डीपीएस, लोयला, ड्रीमलैंड, शासकीय उमा शाला बहतराई, शाउमा शाला कोनी, सेंदरी इत्यादि शालाओं के विज्ञान शिक्षक एवं हजारों की संख्या में शिक्षकों को इस आयोजन को देखने के लिए उचित व्यवस्था एवं प्रबंध किया गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने रॉकेट प्रक्षेपण के मॉडल को भी चलाया। हैदराबाद इसरों से आई बस में रॉकेट प्रक्षेपण की विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी देखी। चंद्र यान, मंगल यान आर्यभट्ट, सूचना संचार तकनीकी के मॉडल, रॉकेट और विभिन्न स्तर पर विगत वर्षों की प्रदर्शनी को देखकर लाभ प्राप्त किया।

आज के इस आयोजन में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में एवं सजग टोली के सदस्य के रूप में सहायक संचालक पी. दासरथी, संदीप चोपडे, प्राचार्य मनोज वैद्य, स्मिता चोपडे, अर्चना शर्मा, एमआईएस अखिलेश मेहता, नरेंद राजपूत, विद्या भूषण शर्मा, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टाफ, विद्यार्थी के साथ-साथ अनेक जागरूक पालकों ने भी इस प्रर्दशनी का लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button