पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी के तिलिस्म को तोड़ने कांग्रेस ने झोंकी ताकत

प्रभारी मनोज गुप्ता अपनी टीम के साथ दे रहे घर-घर दस्तक

पेंड्रा। नगर पंचायत चुनाव में अब मुश्किल से 4 दिन ही शेष हैं। ऐसे में हर पार्टी अपनी जोर आजमाइश में लगी हुई है। हर पार्टी अब डोर टू डोर सम्पर्क में लगी हुई है। बात अगर पेंड्रा नगर पंचायत की किया जाए तो कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार की दृष्टि से जोगी कांग्रेस और भाजपा से कही आगे होती जा रही है।

हालांकि पेंड्रा जोगी परिवार का गढ़ है ऐसे में इस गढ़ के तिलिस्म को तोड़ना कांग्रेस के लिये आसान नहीं है। पर पेंड्रा नगरीय चुनाव के कांग्रेस प्रभारी और मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ इस अभेद किले को भेदने में जी जान से लगे हुए हैं। यही कारण हैं कि मरवाही कांग्रेस की पूरी टीम उनके साथ पेंड्रा के नगरीय चुनाव में कूद पड़ी है।

जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नरेंद्र राय, जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा, जिला सचिव हरीश राय, कोरबा सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, ब्लॉक कांग्रेस मरवाही के कोषाध्यक्ष अजय राय, दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते, पेंड्रा के संयुक्त प्रभारी शंकर पटेल,प्रवेश शर्मा, विष्णु सोनी, संतोष मलैया, संदीप साहू, नवल लहरे, आशीष केशरी, सहित महिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरजा पोट्ठाम सहित कई नेता व कार्यकर्ता पेंड्रा में डटे हुए हैं। वे हर वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं।

वहीं आज से पेंड्रा नगर पंचायत के कांग्रेस प्रभारी मनोज गुप्ता द्वारा मरवाही व पेंड्रा के ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उन्हें भी सभी वार्डों के प्रचार में उतार दिया गया है। संभावना है कि कांग्रेस पार्टी पेंड्रा में शीघ्र ही जोरदार शक्ति प्रदर्शन भी करे।

वैसे मनोज गुप्ता की राजनैतिक क्षमता की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े बड़े नेता भी लोहा मानते हैं। वे मरवाही कांग्रेस के कुशल रणनीतिकारों में से एक हैं और मरवाही विधानसभा में होने वाले हर चुनावों का नेतृत्व वे बखूबी किये हैं। यही कारण है कि नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब राज ने उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए अपनी नियुक्ति के महज 12 घण्टे बाद ही मनोज गुप्ता को शंकर पटेल के साथ पेंड्रा नगरीय चुनाव का प्रभारी बना कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। यही कारण है कि अब मनोज गुप्ता पेंड्रा के नगरीय चुनाव में जी जान से जुट गये हैं।

उन्होंने प्रभारी बनते ही सभी वार्डों में कांग्रेस कार्यालय के अतिरिक्त एक केंद्रीय कार्यालय भी खोलवा दिये हैं। जिसमे वार्डों के प्रत्याशियों के साथ साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं को वार्डों के संबन्ध में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं वे और उनकी पूरी टीम वार्ड के प्रत्याशियों के साथ डोर टू डोर कंपैनिग में लगे गये हैं और पेंड्रा के हर गलियों में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कल वार्ड नम्बर 7, 9, 10, 11 व 15 में वार्ड प्रत्याशियों के साथ सघन जनसम्पर्क किया। उनके कुशल नेतृत्व के कारण पेंड्रा के सभी वार्डों के लोगों में कांग्रेस के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यही नहीं बीच बीच में उनके नेतृत्व में बैठकों का दौर भी चलता है जिसमें कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जाता है। बरहाल ये तो आने वाला समय ही बतायेगा की उनकी यह मेहनत कितना रंग लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button