छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना समस्या के लिए बनाई समिति, वीरेंद्र बघेल, राकेश जालान, ज्ञानेंद्र उपाध्याय सहित कई शामिल …

पेंड्रा। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में covid संबंधित समस्या के निदान हेतु समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य मोबाइल के माध्यम से कोविड-19 से पीड़ितजनों को आवश्यकतानुसार सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

जैसे-आपातकालीन स्थिति हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था, ऑक्सीजन की व्यवस्था, राशन की व्यवस्था, कोरोना से संबंधित अन्य समस्याओं का निदान करने हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

समिति के सदस्य मुख्यरूप से पेण्ड्रा- राकेश जालान 9630220888, प्रशांत श्रीवास- 9826372786, जयदत्त तिवारी- 7898127864, ओमप्रकाश बंका- 9424140307, शाहिद राईन- 8120909843, आशीष केशरी- 9424150422, रईस खान- 9131055752, लटकोनी- अजीत सिंह श्याम, 9993861759, मेडुका- अजय जायसवाल- 9425226111, मुरमुर- चंद्रभान मरावी- 9617776300, कोटमी-  अमन शर्मा- 9685828028, देवरी खुर्द-  पीताम्बर मार्को- 8889470076, सकोला,  नारायण आर्मो- 9407740773, अमारू-  तुषान शंकर मरावी- 7987012181, बम्हनी,  रामरतन- 7224890320, गौरेला-  अमोल पाठक- 8085321777-  श्रीमती ममता पैंकरा- 9752675762, वैभव तिवारी- 9606813177, अभिषेक राजपूत- 8965970000, ज्ञानेंद्र उपाध्याय- 9406100008, मरवाही- वीरेंद्र बघेल 8085569190, प्रताप भानु- 9399108999, श्रीमती बूँदकुंवर- 7987365205,  हरीश राय- 9165350384, बिलासपुर- रज्जू अग्रवाल 9300335000 आदि के नाम शामिल हैं।

Back to top button