पेण्ड्रा-मरवाही

कैंप लगाकर आरटीओ निरीक्षक अनिल कुमार ने वाहन मालिकों, चालकों, कंडक्टरों व यात्रियों को किया जागरूक

पेंड्रा (अमित रजक)। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते आज गौरेला पेंड्रा मरवाही में आरटीओ बिलासपुर के द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में कैंप लगाया।

कैंप लगाकर वाहनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए वाहन मालिकों, चालकों, कंडक्टरों और यात्रियों को जागरूक किया गया। साथ ही आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलने और भीड़ में न रहने की सलाह दी गई।

आरटीओ निरीक्षक अनिल कुमार एवं अन्य स्टाफ के मौजूदगी में वाहनों की साफ-सफाई के तौर तरीके बताए गए। इसके अलावा ऑटो चालकों तथा विभिन्न यात्री परिवहन करने वालों को भी इस बारे में जागरूक किया गया। यात्रियों से भी कहा गया कि हाथों को साफ रखें।

मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें। इस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शासन सतत लगा हुआ है।

Back to top button