पेण्ड्रा-मरवाही

कवि संगम के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे क्षेत्र के युवा साहित्यकार आशुतोष

पेंड्रा। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कवियों तथा साहित्यकारों की संस्था राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 से 5 जनवरी को संपन्न होने जा रहा है। इस अधिवेशन में देश भर से 500 कवियों का समागम होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि भी उपस्थित होंगे।

इस कार्यक्रम में पेंड्रा से युवा साहित्यकार तथा पेंड्रा इकाई के संयोजक आशुतोष आनंद दुबे के साथ पेण्ड्रा इकाई के सभी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। पेंड्रा से अतुल मिश्रा, दीपक सोनी, शिवम शर्मा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है।

संस्था के पेण्ड्रा जिला इकाई के संयोजक आशुतोष आनंद दुबे ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों की सक्रियता तथा निरंतर साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के कारण अब क्षेत्र में साहित्य के प्रति युवाओं का रुझान दिखने लगा है। यही कारण है कि इस बार क्षेत्र से और भी युवाओं इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार, बाबा सत्यनारायण मौर्य, सुदीप भोला, अशोक बत्रा, राजेश चेतन, अनामिका अंबर, अनिल अग्रवंशी, मीर अली मीर, योगेन्द्र शर्मा, शशिकांत यादव, सौरभ सुमन, सुरेंद्र दुबे आदि प्रसिद्ध कवियों के साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल भी उपस्थित होंगे। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि तथा विधायक बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि मुझे राष्ट्रीय कवि संगम संस्था से जुड़े लगभग 3-4 वर्ष हो रहे हैं। इस दौरान संस्था ने साहित्य तथा राष्ट्रीय काव्यधारा को जन-जन से जोड़ने तथा युवाओं में साहित्य के प्रति रुचि जागृत के लिए प्रेरित किया। पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में निरंतर काव्य गोष्ठियों के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास किया इसके फलस्वरूप इसबार पेंड्रा से चार युवा इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। राष्ट्रीय कवि संगम युवाओं को काव्य क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराता है। यह पूरे देश के 25 प्रांतों में संचालित हैं वहीं छत्तीसगढ़ के भी लगभग सभी जिलों में इसकी इकाइयाँ संचालित हैं। इसबार राष्ट्रीय अधिवेशन का दायित्व हमारे प्रांत के कंधों पर है। हम सभी मिलकर इस अधिवेशन को पूर्णतः सफल और ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे।

Back to top button