पेण्ड्रा-मरवाही

प्रवासी मजदूरों से कोरोना संक्रमण गांवों में फैलने की आशंका, सरकार से लेकर जिला प्रशासन कस ले कमर : वीरेन्द्र बघेल

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मजदूरों के घर वापसी करने से कोरोना फैलाने की आशंक बहुत ज्यादा है इसके लिए सरकार से लेकर शासन-प्रशासन को अब कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब प्रदेश में कोरोना के मरीज अब थोक के भाव में पाए जा रहे हैं।

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि मेडिकल इमर्जेंसी के बावजूद दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से अपने-अपने गांव लौटने के लिए मजदूरों का पलायन जारी है। ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार को भी अब इसमें आवश्यक पहल व मदद करनी चाहिए।

वीरेंद्र बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार से लेकर स्थानीय जिला प्रशासन को भारत के विभिन्न बड़े शहरों से घर लौट रहे मजदूरों की सेहत पर कड़ी निगरानी रखने के लिए गांव-गांव और जिला स्तर पर भी टीम बनाए। हालांकि उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि इस पलायन से रेड जोन से आने वालों की सरकार ने जिला और गांवों के स्तर पर पहचान कर ली है और उन्हें विभिन्न सेंटरों में क्वारैंटाइन भी किया जा रहा है।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने आशंका व्यक्त की है कि अगर इन मजदूरों का ध्यान नहीं रखा गया तो यह महामारी गांवों में भी फैला सकती है जिसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पलायन के चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना सरकार का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।

 जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने कहा की इस समय बड़ी संख्या में मजदूर अन्य प्रदेश से पैदल भी आ रहे हैं और इनमें बहुत से मजदूर सीधे अपने गांव-घर पहुँच जा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण बड़ी संख्या में फैल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अब पूरी तरह सीमा को सील किया जाना चाहिए। इन मजदूरों को सीधे क्वारैंटाइन सेंटरों में रखा जाना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि अगर ये महामारी धोके से भी गांवों में पहुँची तो स्थिति भयावह हो जाएगी और इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए इसको लेकर सरकार से लेकर जिला प्रशासन व ग्रामीण प्रशासन को भी इस दिशा में युद्ध स्तर पर प्रयास करनी चाहिए।

Back to top button