पेण्ड्रा-मरवाही

राज्यपाल से सम्मानित स्कूल मुरमुर के खेल स्पर्धा कार्यक्रम में लायनेस सदस्य शामिल हुए

बीईओ सहित शिक्षक उपस्थित रहे

पेण्ड्रा। यहां से 20 किमी दूर संकुल मुरमुर में आयोजित सयुक्त खेल प्रतियोगिता में लायनेस क्लब संस्कृति के सदस्यो ने उद्धघाटन समारोह में हिस्सा लिया गया। जिसमें 15 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुरमुर का यह स्कूल राज्यपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में सम्मानित किया गया है। इस स्कूल के शिक्षको द्वारा अपने ही प्रांगण में फल सब्जिया उगाई जाती है जिसका प्रयोग बच्चों के मध्यान भोजन में किया जाता हैं। लायनेस  क्लब  संस्कृति के सदस्य लायनेस शिल्पा जैन (एरिया सचिब )एवं लायनेस ऋचा जैन (चैयरपर्सन)  द्वारा उदघाटन समारोह में शामिल होकर स्कूल को  फर्स्ट एड किट  प्रदान किया ताकि खेलने के दौरान बच्चों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जा सके। विजयी बच्चों को मिष्ठान स्वरूप चॉकलेट प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी व सरपंच उपस्थित रहे। इसके साथ साथ  पेण्ड्रा जैन समाज अध्यक्ष नितेश जैन, डॉ मृत्युंजय शर्मा भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में संकुल के सभी स्कूलों के शिक्षको का बहुत योगदान रहा। इस दौरान विखं शिक्षा अधिकारी एस एन साहू, संकुल प्रभारी टीकादास मराबी, संकुल केन्द्र पीथमपुर के शिक्षक विपिन अग्रहरि, रवि पैकरा, शशियादव, राजेशचौधरी, शिवसिंह कंवर, धर्मेन्द्र पैकरा अशोक काशीपुरी चुन्नीलाल काशीपुरी, शांति पैकरा, कैलाश लदेर, असलेम पैकरा, सुनील सोनी अजय चौधरी इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे

Back to top button