छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

ठंड से राहत नहीं; दो दिनों बाद निकली धूप, कोहरा भी छंटा, लोग अलाव का ले रहे सहारा …

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । धूप सेंकने के लिए लोग घरों के बाहर और छतों पर बैठे हुए नजर आए। दो दिनों के बाद विजिबलिटी भी बेहतर है, जिससे यातायात सुगम रहा। पेंड्रा से सटे अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इधर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने लोगों से स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, भले ही मौसम साफ हो गया है, लेकिन ठंड के हालात अभी ऐसे ही बने रहेंगे। उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बरकरार रहेगी और तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को कोहरा छंटा, लेकिन तापमान से राहत नहीं मिली। जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। बादल छंट गए हैं और आज बारिश भी नहीं हो रही है। कई दिनों के बाद धूप निकलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

ठंड के कारण लोग दिन में भी अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी है। जिले में भी कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र इन 3 दिनों तक बच्चों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि अवकाश अवधि में भी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं केंद्र में उपस्थित रहेंगी। लाभार्थियों को टेक होम राशन (गर्म भोजन, रेडी टू ईट ) का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पहले की तरह ही किया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। 8 जनवरी को रविवार की छुट्टी का फायदा बच्चों को मिलेगा। 9 जनवरी से अब स्कूल खुलेंगे।

Back to top button