छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने सरकार से कहा- महंगाई भत्ता तत्काल दिया जाए …

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रथम चरण में बीसी एक्का अपर कलेक्टर जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही को ज्ञापन सौंपा गया। फेडरेशन के कार्यकारी जिला संयोजक कमाल खान ने बताया कि शासन द्वारा दीपावली पूर्व कर्मचारियों के लिए सौगात की घोषणा की उम्मीद अधिकारी कर्मचारी कर रहे थे लेकिन शासन द्वारा कोई घोषणा नहीं करने से कर्मचारी आक्रोशित हैं।

शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख मांगों में महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान का एरियर, पदोन्नति क्रमोन्नति तृतीय समयमान वेतनमान, 50 लाख रुपए कोरोना भत्ता, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी करने, मूल वेतन के आधार पर 10% गृह भाड़ा भत्ता, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 10 प्रतिशत का बंधन अनुकंपा नियुक्ति का समाप्त करने, चतुर्थ श्रेणी के कार्यभारित/आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों को नियमित करना, पटवारियों को पदोन्नति एवं लैपटॉप के साथ उसके कार्यालय में कंप्यूटर की सुविधा एवं पेंशनरों के पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षों से लंबित राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भारतीय स्टेट बैंक गोविंदपुरा भोपाल से प्रथक कर रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित करने के संबंध में प्रमुख मांग है। ज्ञापन के पूर्व सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचने की अपील की गई।

इस अवसर पर मनोज राय जिला संयोजक, कमाल खान कार्यकारी जिला संयोजक, आकाश राय महामंत्री, आरपी अहिरवार जिला सहसंयोजक, आलोक शुक्ला जिला अध्यक्ष, माधव प्रसाद रौतेल, दशरथ लाल निर्मलकर, प्यारे लाल पुरी, विनोद राय, गजेंद्र रात्रे, शत्रुघ्न प्रसाद साहू, प्रकाश कुमार रैदास, बसंता रोहणी, संजय शर्मा, डॉ राहुल गौतम, जितेंद्र कुमार श्रीवास, बलराम सिंह गढ़ेवाल, विद्याभूषण, व्हीके देवांगन, नारायण पैकरा, अरविंद मरावी, जीवन यादव, राकेश गुप्ता, विनय जोशी संजय पांडे, गोपाल राज, यूसुफ कुरैशी, ममता पैकरा, तीरथमति पैकरा, ललित गुप्ता, एनआर पैकरा, राजेश राठौर, रामनिवास रजक, सिद्धार्थ गुप्ता एवं सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।।

Back to top button