छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा -गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के द्वारा प्रांतीय निकाय के आव्हान पर शासकीय सेवकों के लंबित माँगों के ध्यानाकर्षण हेतु भोजन अवकाश में मुख्यमंत्री के नाम  जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने जानकारी दी कि कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के एरियर्स का बकाया किस्त का नकद भुगतान एवं जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते की तीन क़िस्त का नगद भुगतान की मांग अविलम्ब करने के लिये ज्ञापन दिया गया है।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी संवर्ग के कर्मचारियों को निर्धारित समय में पदोन्नति क्रमोन्नति व तृतीय व चतुर्थ समय मान वेतनमान प्रदान करने हेतु सर्व विभाग अध्यक्षो को कड़ाई से लागू करने हेतु निर्देशित किये जाने की भी मांग हमारे द्वारा की गई है।

इसके अतिरिक्त हमारी मांग है कि वर्तमान समय मे कोरोना मरीजों के इलाज में एवं उसके देखभाल में लगे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कार्यरत सभी शासकीय सेवकों को विशेष कोरोना भक्ता जो पूर्व में सरकार के द्वारा घोषित किया गया था उसे तत्काल प्रदान करते हुए संक्रमण में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जाए। इस संक्रमण काल मे मृत सभी शासकीय सेवको को विशेष पैकेज का लाभ दिया जाए।

इसके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग सरकार से की गई है। त्रिस्तरीय समय मान वेतनमान पर विसंगति के संबंध में संचालनालय कोष लेखा रायपुर द्वारा चाही गई मार्गदर्शन तत्काल वित्त विभाग से मंगाई जावे ताकि कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पेंसनरों, को इसका लाभ प्राप्त हो सके चूंकि मार्गदर्शन के अभाव में कुछ संभाग को लाभ मिल रहा है तो है कुछ को नहीं मिल रहा है इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।

ज्ञापन देने वालों में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष आरपी अहिरवार, शिक्षक विनोद राय, दिनेश अग्रवाल, सचिव सचिन तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक पवार, मनीष त्रिपाठी, रामनिवास भजन, पीके कोसले आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

Back to top button