छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

IAS जितेंद्र शुक्ला बनाए गए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी सचिव …

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक IAS जितेंद्र शुक्ला को टीसी महावर के स्थान पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। श्री शुक्ला पेंड्रा में एसडीएम रह चुके हैं। उनको इस जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति के संबंध में पूरी जानकारी है। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ मिलकर अब जिले में आधारभूत संरचना तैयार करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रित सिंह ने 17 अगस्त को एक आदेश जारी कर IAS जितेंद्र शुक्ला को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। पिछले माह 7 जुलाई को IAS टीसी महावर को इस जिला के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया था। जितेंद्र शुक्ला के प्रभारी सचिव बनने से सभी वर्गों में प्रसन्नता है। छत्तीसगढ़ में जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे तब श्री शुक्ला पेंड्रा में एसडीएम थे। उनके कार्यकाल को आज भी सभी राजनीतिक दलों के लोग याद करते हैं। यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता यह प्रयास भी किए कि जितेंद्र शुक्ला को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में कलेक्टर बनाया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब प्रभारी सचिव बनाए जाने से कांग्रेस सहित दूसरे राजनीतिक दल के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है। इनका कहना है कि श्री शुक्ल इस जिले की भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं। आदिवासी बाहूल्य इस जिले में विकास किस तरह से होना चाहिए इसको भी वे समझते हैं।

इस जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सबसे अधिक दौरा कर रहे हैं। दूसरे कई प्रभारी मंत्रियों का अता-पता नहीं रहता लेकिन श्री अग्रवाल लगातार यहां कोरोना काल के बावजूद कार्यक्रमों में आ-जा रहे हैं। हालांकि अभी के उनके दौरे को राजनीतिक रूप से देखा जा रहा है। आने वाले समय में मरवाही विधानसभा में उप चुनाव होना है। शायद श्री अग्रवाल का फोकस भी मरवाही उपचुनाव ही है। कुल मिलाकर प्रभारी सचिव की नई नियुक्ति के बाद यह माना जा रहा है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में व्यवस्थित विकास की नींव रखी जानी है।

Back to top button