पेण्ड्रा-मरवाही

शुभम पेन्द्रों ने किया बगरार सहित क्षेत्र का सघन दौरा, लॉक डाउन में मजदूरों की समस्याओं का कर रहे निराकरण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ही क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। आज वे ग्राम पंचायत बगरार पहुंचे। ग्राम बगरार में रोजगार गारंटी से चल रहे डबरी निर्माण, समतलीकरण कार्य आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मजदूरों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही। इस दौरान मजदूरों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण करने की बात भी कही।

उन्होंने रोजगार गारंटी में कार्यरत मजदूरों को मास्क का भी वितरण किया। इस दौरान मजदूरों ने मउहार खेतों में लाइट के लिये खम्भे लगाए जाने की मांग की, ताकि लोग बोर आदि करा सकें और खेती बाड़ी कर सके। मजदूरों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र के शुभम पेन्द्रों ने इसे शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी बगरार नहीं आते और न ही मुख्यलय में मिलते हैं। जिससे भूमि सबंधी राजस्व के समस्त प्रकरण लटके हैं। जिसे गम्भीरता से लेते हुए शुभम पेन्द्रों ने तहसीलदार को इसकी जानकारी देने की बात कही।

इसके बाद उन्होंने बगरार ग्राम के बहुप्रतीक्षित भेड़वा नाला के शाखा नरवा नाला में रपटा कम स्टॉप डेम के लिये प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और प्रदेश सरकार की प्रमुख कार्ययोजना “नरवा गोरुवा घुरवा बाड़ी” से जल्द ही इसका प्रस्ताव सिंचाई व वन विभाग को भेजने की बात कही। इसके साथ ही उसी नरवा नाले में एक पुल निर्माण के लिये भी स्थल निरीक्षण किया और शीघ्र ही मनरेगा से पुल निर्माण की बात कही। इस दौरान शुभम पेन्द्रों के साथ बगरार सरपंच अमोल सिंह पोट्ठाम, रोजगार सहायक देव सिंह, ग्राम के रामजी राय, मुकेश तिवारी, सीताराम मिश्रा, निहोरेलाल आदि उपस्थित थे।

Back to top button