छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मिशन सिक्योर सिटी के तहत गौरेला नगर पंचायत को cctv के कवर करने की योजना, अध्यक्ष एवं पार्षदों की ली गई बैठक

गौरेला (आशुतोष दुबे)।   नगर पंचायत गौरेला के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों की मीटिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगावकर एवं थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा ली गई।

पारस्परिक चर्चा के दौरान मिशन सिक्योर सिटी के तहत सभी पार्षद गणों से अपने-अपने वार्ड के चौक चौराहों में सीसीटीवी लगवाने हेतु सुझाव दिया गया तथा वार्ड में रहने वाले सक्षम मकान मालिकों एवं दुकानदारों से भी सीसीटीवी कैमरा तथा रोड को कव्हर करते हुए कैमरे लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु कहा गया।

इसके अतिरिक्त वार्ड में बाहर से आए लोगों की जानकारी वोटर लिस्ट सहित थाने में प्रस्तुत करने हेतु बताया गया ताकि बाहर से आए लोगों की अपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा सके। आने वाले समय मे क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों के नजर आने पर पुलिस को अविलंब सूचित करने बताया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए हमारा क्षेत्र गौरेला अभी कोरोना संकट से मुक्त है। इस हेतु बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं मास्क न  लगाने वालों को पुलिस एवं नगर पंचायत गौरेला की टीम समन्वय स्थापित कर जुर्माना करने हेतु सहमति बनी।

Back to top button