पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही में युवा महोत्सव की धूम, सबने लिया आनंद

मरवाही। नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल युवा महोत्सव 2019 का 2 दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिन 15 वर्ष से अधिक उम्र के क्षेत्रीय लोगों व कला मंच का ससंस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जबकि आज समापन के द्वितीय दिवस में क्षेत्र से आए विभिन्न प्राथमिक शाला व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा  छत्तीसगढ़ी गीत में नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के वाद विबाद प्रतियोगिता, नाटक, भाषण, लाइव गीत संगीत का आयोजन किया गया। एकलव्य स्कूल डोंगरिया के छात्रओं द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया गया जिसने सभी अथिति व श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर महोत्सव का समा बांध दिया।

इस युवा महोत्सव में मरवाही विकासखण्ड के सभी प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, एकलव्य स्कूल, विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों व स्थानीय लोककला मंच से आए लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई।

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अदेसानुसार नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल युवा महोत्सव 2019 का 2 दिवसीय आयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बालक मरवाही में हुआ। जिसमें मरवाही विकासखण्ड के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों व स्थानीय लोककला मंच के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गईं।

आज के कार्यक्रम में तहसीलदार मरवाही सुनील अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत यादव, प्राचार्य शासकीय कॉलेज अविनाश पांडेय, मरवाही आरएस परस्ते, मरवाही बीएमओ केके ध्रुव, प्राचार्य मरवाही बालक अनिल राय, प्राचार्य बालिका प्रीति श्रीवास्तव, शैक्षिक समन्यव दिलीप राय, अजय राय, आशीष शुक्ला, सुकृत कुर्रे, रानू तिवारी, रमा तिवारी, विद्या राय व विभिन स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। आज समापन दिवस में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महा मंत्री नारायण शर्मा, कोरबा सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, राजेन्द्र ताम्रकार, सुभम पेन्द्रों, के डी लहरे सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व आमजन उस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल व संकुल शैक्षिक समन्वयक दिनेश अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग का भी सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button