पेण्ड्रा-मरवाही

बेलझिरिया में एसडीएम चतुर्वेदी ने लगाया समस्या निवारण शिविर

मरवाही। अनुविभागीय अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन पर आज ग्राम बेलझिरिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में मामलों का निराकरण किया गया और यह निर्देशित किया गया कि जिन मामलों का निराकरण आज नहीं हो पाया उनको सूचीबद्ध कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाए।

इस शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि स्थानीय स्तर पर सभी विभागों द्वारा गांव में जो कार्य अथवा योजना चलाये जा रहे हैं जो कार्य हो चुके हैं उन सभी कार्यों व योजनाओं का क्रियान्वन सही  तरीके से व निर्बाध गति से हो रहा है कि नहीं इसके लिए इस जनसुनवाई शिविर में उपस्थित रहें।

इस संबंध में सभी विभागों द्वारा पहले गांव में चल रही अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया गया। उसके बाद बाद ग्रामीणों को उन योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जनता को सही व सीधे तरीके से मिल सके। साथ ही ग्रामीण जनता की जो समस्यायें  व मांगे हैं उन सभी आवेदनों का सबंधित विभाग द्वारा मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं हो सका उसे 7 दिन के भीतर निराकरण कर पंजी संधारित कर अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड के समक्ष टीएल बैठक में रखने को कहा गया ताकि इसकी समीक्षा उक्त टीएल बैठक में हो सके।

ज्ञात हो शासन की बहुत सारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, सोलर लाइट व अन्य अनेक निर्माण कार्यों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन में गम्भीर शिकायतें आये दिन देखने को मिलती है। जिसके कारण इस जन सुनवाई की जरूरत अवश्यम्भावी हो जाती है। इस प्रकार के जन सुनावई के आयोजन से निश्चित रूप से गावों में संचालित अनेक प्रकार के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता तो आएगी। साथ ही साथ शासन द्वारा संचालित विभिन प्रकार की योजनाओं आदि की जानकारी भी गरीब आदिवासियों व अन्य ग्रामीण जनों को मिलता रहेगा। यही कारण है कि पेंड्रारोड के अनुविभागीय अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने इस शिविर का आयोजन किया।

आज के इस जनसमस्या निवारण शिविर में जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश यादव, स्वास्थ्य विभाग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी केके धुर्व, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी मरवाही एमआर परस्ते, एबीओ दिलीप कुमार पटेल सहित राजस्व विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, महिला व बालविकास विभाग, उद्यान विभाग व मरवाही थाने के अधिकारी व कर्मचारी रहे। साथ ही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रामशंकर राय, कोरबा सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, स्थानी जनपद सदस्य खत्री, किसान कांग्रेस अध्यक्ष भानु ओटावी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों, बेलझिरिया, कांसबहरा, उसाढ़ व कटरा ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button