छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा में अधिकारियों ने जब्त की अजीत जोगी की फोटो … अमित जोगी ने कहा- यह प्रचार सामग्री नहीं …

पेंड्रा। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले आचार संहिता का डंडा मरवाही विधानसभा में चलने लगा है। स्वर्गीय अजीत जोगी की फोटो को घर-घर से जब्त कर प्रचार सामग्री बताया जा रहा है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिता की तस्वीर मरवाही विधानसभा के हर घरों में है। उसे तो जब्त कर लेंगे लेकिन सभी के दिलों में है उसे कैसे हटाएंगे।

पीपलामार के घरों से मेरे पापा की तस्वीरें ज़ब्त की गई।ये तस्वीर झंडे बैनर जैसी प्रचार सामग्री नहीं है।ये मरवाही के हर घर के मुखिया की तस्वीर हैं जिसे घरवाले सम्मान से अपने पूजा के कमरे में सजा के रखते हैं।रोज़ उसकी पूजा करते हैं।

निर्वाचन अधिकारी का इनको बलपूर्वक हटाना यहाँ के लाखों लोगों की भावनाओं का अपमान है।पूरे मरवाही में पापा की फ़ोटो को ज़ब्त करने की निम्नस्तरीय कार्यवाही सत्ताधारी दल से इशारे पर हो रही है।घर से फ़ोटो तो वो हटा सकते हैं लेकिन उसे लोगों के दिलों से कैसे हटा पाएँगे?पापा की एक फ़ोटो से सरकार इतनी डर जाएगी, मैंने कभी सोचा नहीं था।

Back to top button