छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

चाय चौपाल के माध्यम से मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल

गौरेला। कोरबा से सटे होने के कारण मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने अपने शुरुआती दौरों में यह अनुभव किया किया कि यहां के लोगों की छोटी-मोटी अनेक समस्याएं व मांगे हैं जिनका निराकरण किया जा सकता है।

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इसी मनशानरूप आदिवासी जिले में चाय-चौपाल प्रारंभ किया गया। आमजन की समस्याओं का निराकरण के लिए दूरगामी उद्देश्य को लेकर अपनाई गई इस चाय-चौपाल का फेज-2 भी अब प्रारंभ हो गया है। चाय-चौपाल के पहले चरण में जहाँ मरवाही विधानसभा के प्रत्येक बूथों सहित गौरेला-पेंड्रा शहर तक में चाय चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं व मांगों को आवेदन के रूप में लिया गया था और इस चाय चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन भी किया। इस चाय चौपाल में आये विभीन्न आवेदनों का अब पूर्ण रूप से निराकरण भी कर दिया गया है।

अब इस चाय चौपाल के द्वितीय चरण में इन्हीं निराकृत आवेदनों की जानकारी देने के साथ ही आवेदकों को उनकी मांगों के अनुसार विभिन्न योजनाओं से जैसे नवीन राशन कार्ड, पेंशन व वनाधिकार पट्टे आदि का बूथ स्तर पर ही वितरण करना है। इसके साथ ही इन निराकृत आवेदनों को सम्बंधित बूथ प्रभारी अपने अपने बूथों में जाकर उक्त आवेदनों के निराकरण के संबन्ध भी सूची वाइस जानकारी संबंधित गांव के आवेदकों को देगा।

ज्ञात हो कि चाय चौपाल में लोगों ने ज्यादातर नवीन राशन कार्ड, पेंशन, आवास, राजस्व मामले, वनाधिकार पट्टा सहित अन्य मामलों के हजारों आवेदन आये थे जिनमें लगभग सभी आवेदनों का निराकरण भी किया जा चुका है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता का दावा है कि इस चाय चौपाल के केवल वही आवेदन लंबित हैं जो कि नियमानुसार अथवा विधिसम्मत नहीं हैं।

Back to top button