छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

जयसिंग अग्रवाल की अनुसंशा पर कंपोजिट बिल्डिंग सहित निर्माण कार्यों के लिए 19 करोड़ की स्वीकृति

गौरेला। जिले में जिला मुख्यालय के कंपोजिट बिल्डिंग सहित विभिन्न अधोसंरचना सबंधी निर्माण कार्यों के लिए राजस्व व जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगभग 19 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।

खबर नवीन जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही से है जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय के कंपोजिट बिल्डिंग के लिए 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही विकासखण्ड मरवाही अंतर्गत नवीन तहसील कार्यालय भवन मरवाही के लिए 71 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। तो वहीं मरवाही विकासखण्ड के सभी कर्मचारियों की 25 सालो से अधिक बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मरवाही में उपकोषालाय भवन सह कार्यालय के लिए 30 लाख 48 हजार रुपये की राशि जयसिंह अग्रवाल की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृत की है। इसी तरह जिले में विकासखण्ड गौरेला अंतर्गत जिला मुख्यालय में मॉडल रिकार्ड रूम हेतु भवन निर्माण के लिए 24 लाख 98 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह तहसील कार्यालय भवन पेंड्रारोड के जीर्णोद्धार के लिए 18 लाख 95 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

उक्त स्वीकृत कार्यों के संबन्ध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि जिले में विकास की गंगा बह रही है, विपक्षी नेता चाहे तो इसमे डुबकी लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये विकास मूलक कार्य 18 साल से क्षेत्र को ठगने वालों के ऊपर तमाचा है। मनोज गुप्ता ने इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार माना है।

Back to top button