पेण्ड्रा-मरवाही

युवा कांग्रेस नेता शुभम पेन्द्रों ने कहा- मरवाही जनपद में लाखों का है स्ट्रीट लाइट घोटाला

मरवाही। मरवाही विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों ने एक लिखित शिकायत मरवाही क्षेत्र के गांवों में लगे स्ट्रीट लाइट योजना में हुए घोटाले के संबंध में की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि मरवाही क्षेत्र के कटरा, बेलझरिया, तेंदूमुंडा, मनोरा धनोरा, परासी, चंगेरी, टिकठी, बरौर, धुमा टोला आदि गांव 2 साल पहले लगे स्ट्रीट लाइट में मरवाही जनपद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर स्ट्रीट लाइट योजना के नाम पर लाखों का घोटाला किये हैं। जो लाइट लगे हैं वे गुणवत्ता विहीन और निम्न स्तर का है और ये स्ट्रीट लाइट छत्तीसगढ़ विधुत मण्डल के खम्भो में लगे हैं जबकि इस स्ट्रीट लाइट योजना में अलग से पोल लगना रहा।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि इन गांवों में स्ट्रीट लाइट बिना स्टीमेट के ही मनमानी ढंग से लगा दिया गया है और तो और बिना मूल्यांकन के इस योजना की राशि का चेक द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों ने आरोप लगाया है कि यह सब बाहरी ठेकेदार को मदद करने के लिये ऐसा किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस योजना में मरवाही क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को लाभ पहुचाने के नाम पर उनका शोषण किया गया है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह योजना दूरस्थ ग्रामीण अंचल में ठेकेदारों के भरस्टाचार के भेंट चढ़ गया है। जबकि यहाँ  ग्रामीण अंचल में  भालूओं व अन्य वन्य जीवों का सर्वाधिक प्रकोप रहता है। उन्होंने अपनी शिकायत कलेक्टर बिलासपुर,जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड  से करके दोषियों के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञात हो कि शुभम पेन्द्रों उत्तर मरवाही से जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी कर रहे हैं और वे इन गांवों में सतत जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में माहौल भी तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button