पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत ने शांति व सौहार्दपूर्ण होली मनाने ली शांति समिति की बैठक

पेंड्रा (अमित रजक)। होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत ने ली। इस बैठक में जिले के पुलिस अधिक्षक सूरज सिंह परिहार, एसडीएम मयंक चतुर्वेदी सहित राजस्व व पुलिस विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सर्व समाज के लोगों से अपील की गई कि प्रेम व भाईचारे के इस त्यौहार में किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाए और न ही जबरन किसी पर रंग डालें अथवा किसी की मर्जी के बगैर उसे रंग लगाया जाए।

त्यौहार की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई। जिस पर वहां उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई। होली पर 9 व 10 मार्च को पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम सादे लिबास में भी रहेगी। इस अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी जनप्रतिनिधि, सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं सहित विभिन्न धर्मालम्बी के लोग शामिल हुए।

Back to top button