पेण्ड्रा-मरवाही

अयोध्या मामले को लेकर मरवाही में हुई शांति समिति की बैठक

मरवाही। राम मंदिर के फैसले की आने की स्थिति में मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य द्वारा मरवाही थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने उच्चतम न्यायालय के राम मंदिर विषय में फैसला आने के बाद सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में हिन्दू और मुसलमान दोनों पक्षों को बुलाया गया था।

बैठक में लोगों ने बताया कि मरवाही लोहरी क्षेत्र में मस्जिद है और हम हिन्दू-मुसलमान हमेशा भाईचारा से ही रहते आए हैं। कोई भी फैसला आए हम उसका स्वागत करेंगे और जैसा जीवन रोज जीते हैं वैसे ही जीते आएंगे। इस फैसले से मरवाही लोहरी में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे फैसला हिन्दू के पक्ष में आए या मुसलमान के पक्ष में।

बैठक में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाया गया था जिसमें मरवाही के सरपंच योगेंद्र नहरेल प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जनपद उपाध्यक्ष राम शंकर रॉय, जिला महामंत्री नारयण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर, हरीश रॉय, बबलू राय, भारी डाँड़ सरपंच सुमन वकारे, केडी लहरे, मरवाही लोहरी से मुस्लिम पक्ष से कुकू खान, कमाल खान, यूसफ़ खान और बड़ी संख्या में मुसलमान भाई उपस्थित रहे। साथ में पत्रकार बंधुओं में मधुकर द्विवेदी, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button