रायपुर

नागरिकता कानून को लेकर मचे घमासान के बीच स्कूलों में हर सोमवार को संविधान पर चर्चा कराने के निर्देश

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने हर सोमवार को स्कूलों में प्रार्थना होने के तुरंत बाद संविधान विषयक चर्चा कराने के परिपत्र जारी किए हैं। अलग अलग सप्ताह के लिए संविधान से जुड़े अलग विषय तय किया गया है। बहरहाल शासन के इस आदेश को देश भर में चले रहे नागरिकता कानून से जोड़कर देखा जा रहा है। छग में कांग्रेस की सरकार है और वह सीएए के विरोध में पहले से है। दो दिनों पूर्व इसके विरोध में प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्ताव पारित कराने का ऐलान प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव कर चुके हैं। दूसरी ओर भाजपा द्वारा पूरे देश में इसके समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है।


इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र राज्य के समस्त संभागायुक्तों तथा जिलाधीशों के नाम से जारी किया है। आज जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना के उपरांत भारत के संविधान पर चर्चा किया जाएगा। माह के चारों सप्ताह के लिए प्रत्येक सोमवार को अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमें पहले सप्ताह के सोमवार को संविधान की प्रस्तावना, दूसरे सोमवार को संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार, तीसरे सप्ताह में मौलिक कर्तवय तथा चौथे सप्ताह में संविधान में उल्लिखित राज्य के नीति निदेशक तत्व के मुद्दे पर चर्चा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।


वर्तमान में नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है, ऐसे समय में स्कूलों में बच्चों के बीच संविधान को लेकर चर्चा कराने तथा उसका मुद्दा तय करने को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा के अभियान के काट के रूप में इसकी रूपरेखा तैयार करने की चर्चा है।

Back to top button