छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे 332 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

गौरेला पेंड्रा मरवाही को नया जिला बनाकर छत्तीसगढ़ के यश्स्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सभी विरोधियों के चारों खाने चित्त कर दिया था। यही नहीं उन्होंने समय समय पर यह भी जताते रहे हैं कि उन्हें इस नवीन जिले से कहीं अधिक लगाव भी है और खासकर मरवाही से। छत्तीसगढ़ के यश्स्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं यह बात कई बार सार्वजनिक मंच से भी कर चुके हैं। यही कारण है कि जब यह नवीन जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहाँ 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को दे चुके हैं। इन विकास कार्यों में डामरीकृत सड़क, पुल पुलिया, भवन आदि निर्माण सहित कई प्रकार के कार्य है।

इन सब के अतिरिक्त अब छत्तीसगढ़ के यश्स्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 18 सितम्बर को जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही के विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए अब 332 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।यह लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम गौरेला के स्थानीय साधुहाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किये जावेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ के यश्स्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे और अध्यक्षता डॉ चरणदास महंत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे।

इस लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में यश्स्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकनिर्माण विभाग सेतु निर्माण,पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व वन विभाग के 29 कार्यों के लिये 8409.84 लाख रुपये का लोकार्पण करेंगे जबकि जल संसाधन संभाग पेंड्रा रोड, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण, लोकनिर्माण विभाग, बिजली विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर पंचायत पेंड्रा व उद्यान विभाग सहित कुल 179 कार्यों के लिए 24854.70 लाख का शिलान्यास  करेंगे।

Back to top button