पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी की मांग व अजीत जोगी के प्रयास से बाजार हेतु 25 लाख 53 हजार स्वीकृत

पेंड्रा (सुयश जैन)। नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 10 के पाषर्द पंकज तिवारी की मांग व अजीत जोगी के प्रयास से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया द्वारा पेंड्रा नगर पंचायत को पौनी पसारी बाजार हेतु 25 लाख 53 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। लोगों को परंपरागत व्यवसाय से जोड़ने भूपेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया है।

इस महत्वाकांक्षी योजना से चबूतरा और शेड निर्माण कराया जाएगा और इन स्थानों को संबंधित लोगों को अस्थायी रूप से किराए पर उपलब कराया जाएगा। साथ ही उन्हें व्यवसाय करने की सुविधा दी जाएगी।

ज्ञात हो कि पेंड्रा पूर्व से ही आसपास के गांवों के लोगों का दैनिक जरुरतों का सामान खरीदी का मुख्य बाजार और केंद्र बिंदु रहा है परंतु कुछ समय से बाजार के कमजोर होते प्रभाव से लोगों का इस दिशा में रुझान कम कम हुआ है और बाजार कमजोर पड़ता जा रहा है।

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में ही क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध हटरी बाजार लगता था जो अब पूरी तरह से बंद पड़ा है। नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “पौनी पसारी” को हटरी में ही प्रारंभ करवाएंगे अथवा नगर पंचायत में जो भी उपयुक्त जगह मिलेगी इसे वहां चालू करवाएंगे। इस घोषणा के पश्चात नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने अजीत जोगी व शिव डहरिया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Back to top button