पेण्ड्रा-मरवाही

अजीत जोगी, रेणु जोगी और अमित जोगी पहुंचे मरवाही, होली मिलन के बहाने जोशीला स्वागत

पेंड्रा (अमित रजक)। ग्राम मझगंवा में अजीत जोगी के होली मिलन समारोह में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। होली मिलन समारोह में लोग रंग-गुलाल और अबीर रखकर होली के रंग में डूब जाना चाहते थे, अपने नेता के साथ होली खेलना चाहते थे पर इस समय करोना और धारा 144 लागू होने की वजह से जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी सभा नहीं लिए और न ही भाषण दिए। क्षेत्र के सभी लोगों  से मिले और लोगों ने फूल देकर उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री जोगी ने क्षेत्र के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

ग्राम मझगंवा मरवाही में जिला पंचायत सदस्य पुष्पस्वरी सिंह पति अर्जुन सिंह के यहां जकांछ पार्टी कार्यालय का भूमिपूजन मरवाही विधायक अजित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और कोटा विधायक रेणु जोगी ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि ये बहुत अच्छी पहल है, हम हर तरह की मदद करेंगे। क्षेत्र के लिए मैं और पापा हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। मरवाही हमारा क्षेत्र नहीं घर है। जकांछ प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने इसकी जानकारी दी।

कोरबा सासंद प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता राकेश मसीह की उपस्थिति रही चर्चा का विषय।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी, राम शंकर राय, सुनील गुप्ता, प्रताप भानु, देवकी ओट्टी, ओमप्रकाश अग्रवाल, पंकज तिवारी, विनय चौबे, गंगा केसरी, दया राम, शैलेन्द्र यादव, मनोज मिश्रा, हरिनाम सिंह, धर्मेंद्र कोश्लेश, धनरूप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। क्षेत्र के सभी जनपद सदस्य और सरपंचों ने श्री जोगी को फूल देकर होली की शुभामनाएं दी। इस कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन सिंह ने किया।

Back to top button