पेण्ड्रा-मरवाही

प्रतिष्ठा की लड़ाई में जुटे हैं भाजपा नेता गौरेला नगर पंचायत चुनाव में

गौरेला। गौरेला नगर पंचायत का चुनाव सबसे दिलचस्प मोड़ पर है। गौरेला अजित जोगी का गृह नगर है। इसलिए पूरे छत्तीसगढ़ के नगरीय चुनावों में यहां सबकी नजर है। हाई-प्रोफाइल सीट होने के कारण यहां मुकाबला भी दिलचस्प है। गौरेला नगर पंचायत में भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है। शायद इसलिए यहाँ अन्य पार्टियों की अपेक्षा भाजपा ने सबसे पहले वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी।

बिलासपुर के दिग्गज भाजपा नेता व महापौर किशोर राय गौरेला नगरीय चुनाव के प्रभारी हैं। वे स्वयं यहाँ कई बार बैठक लेकर अपने कार्यर्ताओं को रिचार्ज कर चुके हैं। गौरेला नगर पंचायत के महत्व का पता इसी से चलता है कि यहाँ भाजपा के स्थानीय सासंद अरुण साव भी कुछ दिन पूर्व प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आये थे। वहीं गौरेला क्षेत्र के दिग्गज नेता व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति संस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य ब्रिजलाल राठौर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में डटे हुये हैं। उनकी बहन गुना राठौर वार्ड नम्बर 12 से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता गाटर के विरुद्ध चुनाव लड़ रही हैं। जिसकी कमान स्वयं ब्रिजलाल राठौर सम्हाले हुए हैं। वही अन्य वार्डों में भी वे सक्रिय रूप से पार्टी के उमीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुये हैं। बिलासपुर जिला पंचायत के सभापति व स्थानीय भाजपा नेता शंकर कवर भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आते हैं। भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, कल्लू राजपूत, मुकेश दुबे, कुलदीप सिंह धीरज, दिलीप यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिव शर्मा सहित कई नेता व कार्यकर्ता वार्डों में घूम-घूमकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।

भाजपा नेता ब्रिजलाल राठौर का कहना है कि गौरेला नगर पंचायत का चुनाव हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। हमारी प्राथमिकता गौरेला को व्यस्थित और स्वच्छ शहर बनाना, गौरेला में विकास की गंगा बहाना। हमारा उद्देश्य है नगर के प्रत्येक व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचना। गौरेला नगर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना ही हमारा प्रमुख विजन है। उन्होंने कहा कि गौरेला में हमारी लड़ाई जोगी कांग्रेस से है। कांग्रेस दौड़ में बहुत पीछे है।

गौरेला नगरीय चुनाव में प्रचार प्रसार में भाजपा बाजी मरती हुई दिखती है। उसके शहरी नेताओं के साथ साथ ग्रामीण नेता भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में डटे हुये हैं। भाजपा से तापश शर्मा, राखी गहलौत, गूना राठौर, नीलम गुप्ता, मंजू जैसवाल व अन्य कई दिग्गज मैदान में है। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी चयन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार में भी इस रेस में बहुत पीछे होती नजर आ रही है। ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक व संध्या राव को छोड़कर कमजोर प्रत्याशियों के चयन साथ साथ यहाँ की गुटबाजी भी नगर पंचायत चुनाव में हावी है। कांग्रेस ने चंद्रप्रकाश वाजपेयी और मुद्रिका सिंग को प्रभारी बनाकर जोर जरूर है। तो वहीं जोगी कांग्रेस में गाटर और नीलेश शाहू को छोड़कर बाकी सभी अजित जोगी के नाम के सहारे ही चुनाव जीतना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button