पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जनपद सदस्य के लिए रेखा मसीह की दावेदारी

मरवाही। मरवाही के जनपद पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 7 से रेखा राकेश मसीह ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर जोर-शोर से चुनाव प्रचार में भिड़ गईं हैं। ज्ञात हो कि रेखा मसीह मरवाही के दिग्गज कांग्रेसी नेता व कोरबा लोकसभा के सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह की पत्नी हैं।

राकेश मसीह की गिनती आज क्षेत्र के ईमानदार कांग्रेस नेता के रूप में होती है। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत के खास समर्थकों में से एक हैं। वे मरवाही के दिग्गज कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ एक सच्चे जनसेवक भी हैं। समाजसेवा के कार्यों में भी उनका विशेष योगदान रहता है।

राकेश मसीह का पूरा जीवन इस ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र की सेवा में गुजरा है। ऐसे में रेखा मसीह को उनके पति राकेश मसीह के अनुभव व लोकप्रियता के साथ-साथ उनके बेदाग छवि का भी भरपूर लाभ मिलेगा। वे जिस जनपद से चुनाव लड़ रहीं हैं उसमें मरवाही, धनौरा, गनैया जैसे बड़े गांव आते हैं। ऐसे में जबकि वे खुद मरवाही से हैं तो उन्हें स्थानीय होने का भी पूरा फायदा मिलेगा।

दिल्ली बुलेटिन से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगी। विकास मूलक कार्यों के साथ साथ लोगों के स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्हें आशा ही नहीं वरन पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर प्रदान करेगी।

Back to top button