बिलासपुर

लायंस क्लब ने रतनपुर के स्कूल में बांटे कंबल व कपड़े

बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर के द्वारा नववर्ष रतनपुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया। रतनपुर के भीम चौक स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

लायंस क्लब के कार्यक्रम संचालक मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि नववर्ष की शुरूआत रतनपुर के भीम चौक स्थित शासकीय प्राथमिक बालक शाला में 48 बच्चों के साथ मनाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित बच्चों को जूता-मोजा, कंबल, कपड़े, टोस्ट, बिस्किट व टॉफी आदि वितरित किए गए। इस दौरान लायंस राकेश सखूजा, लायंस मनजीत अरोरा, लायंस हरजीत छाबड़ा ने बच्चों को खूब पढ़ने, खेलने व देश का नाम रौशन करने आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि आप देश का भविष्य हैं। अपने माता-पिता, शिक्षकों का सम्मान करें व ईमानदारी से देश की सेवा करें।

लायंस क्लब के इस कार्यक्रम में श्रीमती श्यामा सोनी, मर्यादा सोनी, श्रीमती गायत्री रजक का विशेष सहयोग रहा। लायंस क्लब से अध्यक्ष हरजीत छाबड़ा, कार्यक्रम संयोजक राकेश सखूजा, कार्यक्रम संचालक मनजीत अरोरा एवं नरेश लिखमानिया, डॉ अरुण शुक्ला, इत्तफाक सागरी का योगदान था।

Back to top button