पेण्ड्रा-मरवाही

आवारा सांड के हमले से चरवाहे की मौत, एसडीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सकों ने रेस्क्यू कर किया बधियाकरण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। घटना कल दोपहर की मरवाही के बगरार गांव की है, जहां कल सुबह गांव का चरवाहा गुलब्बो यादव रोज की तरह गांव के पशुओं को चराने खेत गया था तभी गांव में ही लगभग 4 महीने से रह रहे आवारा सांड ने अचानक गुलब्बो यादव पर हमला कर दिया। बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आवारा सांड को रेस्क्यू कर उसे कांजी हाऊस में रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक गांव के मवेशियों को चराने के दौरान आवारा सांड ने गुलब्बो यादव पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पैर, मुंह व सीने में गम्भीर चोटें आई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए मरवाही सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहाँ शाम तक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ते देख उसे मरवाही से विलासपुर के लिए रिफर किया गया। बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मरवाही पुलिस को दी गई। मरवाही पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। जहाँ मरवाही बीएमओ केके ध्रुव ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया। दोपहर बाद बगरार में शव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल था।

घटना की जानकारी पेंड्रारोड एसडीएम आईएएस मयंक चतुर्वेदी व डीएफओ राकेश मिश्रा व मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल को दी गई। एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर मरवाही के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल गौतम ने अपने दलबल के साथ ग्राम बगरार पहुंचे। वहां गांव के नागरिकों के सहयोग से पकड़कर आवारा सांड का बधियाकरण व नथ पहनाने का कार्य किया गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल गौतम का कहना की अब सांड सामान्य व्यवहार करेगा। उसे बधियाकरण करने के बाद कांजी हाऊस में रखा गया है।

ग्राम बगरार के सरपंच अमोल सिंह का कहना है कि प्रशासन से हम मांग करेंगे कि इस सांड को दूर जंगल में छोड़ा जाए।

Back to top button