पेण्ड्रा-मरवाही

भाजपा को है बड़ी उम्मीदें पेंड्रा नगर पंचायत में, ये हैं प्रमुख प्रत्याशी

पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर जिले के जिन नगर पंचायतों को भाजपा प्रतिष्ठापूर्ण मान रही है उसमें पेंड्रा नगर पंचायत भी शामिल है। इस नगर पंचायत में टिकट वितरण से लेकर प्रभारी बनाए जाने और प्रचार प्रसार में भाजपा गंभीर है। तखतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकीं हर्षिता पांडे इस नगर पंचायत की प्रभारी हैं। नगर पंचायत में टिकट वितरण का काम संतुलित ढंग से हुआ है। चुनाव प्रचार में अब सिर्फ दो दिन बचा है। भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति का आंकलन दिल्ली बुलेटिन टीम ने किया है। नगर पंचायत के लिए भाजपा ने जिन चेहरों को सामने रखा है उस पर हम नजर डाल रहे हैं।

पेंड्रा नगर पंचायत में इस बार वहाँ के दिग्गज नेता ही मैदान में हैं। जिनमें प्रमुख रूप से वर्तमान मण्डल अध्य्क्ष भूधर सोनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता नीरज जैन, राकेश चतुर्वेदी, पेंड्रा राजघराने से उपेन्द्र सिंह, शरद गुप्ता, अंकुर गुप्ता जैसे लोग पार्षद के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं भाजपा से पार्षद पद के प्रत्याशी व नेता राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि हम लोग बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं और इस बार पेंड्रा में भाजपा का परचम लहराएंगे।

पेंड्रा नगर पंचायत में भाजपा पूरे जोरशोर के साथ मैदान में है। यहाँ भजपा के दिग्गज नेता स्वयं मैदान में हैं। खास बात यह कि यहाँ नेता व कार्यकर्ताओं में गुटबाजी देखने को नहीं मिल रही है। पेंड्रा क्षेत्र के भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मण्डल अध्य्क्ष नीरज जैन वार्ड नम्बर 10 से प्रत्याशी हैं, उनका कहना है कि पेंड्रा नगर पंचायत में इस बार भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सीधी लड़ाई कांग्रेस से है न कि जोगी कांग्रेस से। उनका कहना है कि पेंड्रा की जनता अब किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर वोट नहीं देने वाली। केवल भाजपा ही पेंड्रा का समुचित रोडमैप तैयार करके, उसका सही क्रियान्यवन कर पेंड्रा शहर का व्यस्थित विकास व सौंदर्यीकरण कर सकती है। हमारा उद्देश्य नगरीय योजनाओं को जन-जन तक व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। पेंड्रा शहर के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

वहीं पेंड्रा राजघराने से लोकप्रिय युवा भाजपा नेता राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता भारी वाहनों के लिये पेंड्रा बाईपास रोड बनवाना, बजरंग चौक बस्ती में पानी की समुचित व्यवस्था करना और बांधा तालाब को स्वच्छ बनाते हुए उसका सौंदर्यीकरण करना है।

विधानसभा चुनाव में महज 15 सीटों पर सिमटने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत गिर गया था। हालांकि भाजपा ने इसकी भरपाई लोकसभा चुनाव में 11 में 10 सीट जीतकर कर चुकी है और समय समय पर प्रदेश के भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी करते रहते हैं। यही कारण है कि नगर पंचायत चुनाव भाजपा पूरा दमखम के साथ लड़ रही है। विधानसभा की करारी हार की भरपाई के लिये उसके प्रदेश स्तर के नेता भी धुंवाधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। नगर पंचायत चुनाव को जीतकर भाजपा भी अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करना चाहेगी। शायद इसलिए प्रदेश भाजपा के बड़े नेता से  लेकर स्थानीय नेता भी नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button