छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

संगठन विस्तार के साथ मरवाही कांग्रेस के नेताओं ने आवश्यक बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मरवाही का नाम आये और राजनीतिक चर्चा न हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही मरवाही पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चाओं में सुमार रहता ही है। जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के सुगबुगाहटों के बीच आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मरवाही में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करने के लिये जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक का आयोजन कर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी।

कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज व पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते विशेष रूप से उपस्थित रहे

मरवाही विधानसभा के चुनाव में अभी 6 महीने हैं और मरवाही में राजनैतिक सरगर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है। अभी परसों ही यहाँ एक ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के विरोध में ज्ञापन दिए थे तो वहीं आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेकर इसको और हवा दे दी। हालांकि यह बैठक जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार की चर्चा हेतु बुलाई गई थी। अलबत्ता बैठक का कारण कुछ भी हो पर चुनाव सर में है ऐसे में कांग्रेस नेताओं का बैठक लेना चर्चा का विषय तो बनेगा ही।

इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने संगठनात्मक विस्तार के साथ साथ आगामी बिधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी अब करने लगे। कांग्रेस अपने प्रारम्परागत सीट को अब किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहती और स्व अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट को पूरा दम खम के साथ लड़ना चाहती है। लड़े भी क्यों न छत्तीसगढ़ में सरकार भी कांग्रेस पार्टी की है। ऐसे में संगठनात्मक दृष्टि से जिला से लेकर पूरे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करना चाहती है। ताकि विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर न हो।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक प्रत्यासी व कांग्रेस नेता गुलाब राज, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राय, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बेचू अहिरेश, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अजय राय, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, कांग्रेस नेता दया वॉकरे, विवेक पोर्ते, हरीश राय, राजेन्द्र ताम्रकार, अनिल साहू, नारायण श्रीवास, अजय राय गौटिया, महिला कांग्रेस के मालती वाकरे, रेखा तिवारी सहित मरवाही विधान सभा के विभिन्न ग्रामों के सरपंच व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

“मरवाही में संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को आगामी मरवाही विधानसभा चुनाव के लिए रिचार्ज किया गया है। इस बैठक के माध्यम सभी को एकजुट रहने के लिये कहा गया है।”

– मनोज गुप्ता

Back to top button