पेण्ड्रा-मरवाही

मनोज गुप्ता बने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष, क्षेत्रवासियों में उत्साह

पेंड्रा (सुयश जैन)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 36 जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई। इस सूची में रायपुर, बिलासपुर सहित सभी जिले के जिला अध्यक्षों के नाम है। इसी सूची में नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बहुप्रतीक्षित जिला अध्यक्ष का नाम भी है। जारी सूची में क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता मनोज गुप्ता को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के समस्त कांग्रेसियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह है।

हालांकि क्षेत्र के लिये मनोज गुप्ता कोई नया नाम नहीं है। वर्तमान में वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही के अध्यक्ष हैं। उनकी गिनती छत्तीसगढ़ में डॉ. चरण दास महन्त के खास सिपहसालारों में होती है। वे 3 बार से कोरबा ससंदीय चुनाव में मरवाही विधान सभा के प्रभारी व 1 बार मरवाही विधानसभा चुनाव के संचालक व प्रभारी रहे हैं। इससे पूर्व वे जनपद पंचायत मरवाही के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। हालांकि नियुक्ति पूर्व भी वे अघोषित जिला अध्यक्ष ही थे और मरवाही में अजित जोगी जैसे नेताओं की आंधी में भी कांग्रेस को जिंदा रखने का श्रेय उन्हीं को जाता है।

बधाई देने वालों का लगा तांता

दिल्ली बुलेटिन से बात करते हुए नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि मैं इसका श्रेय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देता हूं। साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महन्त, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार माना है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेताओं ने मेरे ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसमें मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

कार्यकर्ताओं के मंशा अनुरूप होगी नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि गौरेला और पेंड्रा ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के मंशा अनुरूप नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया जाएगा। मरवाही के लिये उन्होंने कहा कि मरवाही अपेक्षाकृत बड़ा ब्लॉक है इसलिए इसे संगठन की दृष्टि से दो भागों में बांटकर उत्तर व दक्षिण ब्लॉक के गठन का प्रस्ताव भेजा जाएगा। सभी ब्लाकों में कार्यकर्ताओं के मत से ही जरूरत पड़ने पर ही ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होगी। कांग्रेस के बुरे दिनों में साथ देने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता। नहीं होगी किसी कांग्रेसी की उपेक्षा।

दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता इस जिले में कांग्रेस को मजबूत करना है। साथ ही कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करवाने के साथ ही खस्ताहाल सड़कों को आवागमन युक्त बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उनकी कोशिश रहेगी कि राजस्व अमले में फौती, नामांतरण, बंटवारा व ऑनलाइन सिस्टम का सरलीकरण कर गांव के गरीब व किसानों को जल्द जल्द से राहत पहुचना रहेगा।

Back to top button