छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस जीत की ओर, 27 हजार की बढ़त …

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव जीत की ओर अग्रसर हैं। 12 राउंड के मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह से लगभग 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैँ। इस बढ़त ने यह साफ कर दिया कि मरवाही के लोग सरकार के साथ हैं। जिला बनना और विकास के लिए करोड़ों की सौगात यहां के लोगों को भा गया है।

मरवाही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव एकतरफा जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। सुबह यहां मतगणना का कार्य निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हुई मगर निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार मतगणना में समय लग रहा है। अब तक 12 राउंड के गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ध्रुव शुरू से बढ़त बनाए हुए है। मतगणना का कार्य म्ररवाही ब्लॉक के बूथ से शुरू हुआ है। इस परिणाम से यह साफ है कि मरवाही ब्लाक के लोगों ने एकतरफा कांग्रेस को वोट दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी लगभग 20 वर्षों से मरवाही में बीएमओ रहे। इसका भी असर चुनाव के दौरान मरवाही ब्लॉक में देखने को मिला और अ ब परिणाम से साफ हो गया कि मरवाही के लोग तय कर चुके थे कि सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।

अभी 9 राउंड की गिनती होनी है। इस राउंड के बाद पेंड्रा और गौरेला ब्लाक के मतदान केंद्रों की गिनती होगी। ऐसे में यह महत्वपूर्ण होगा कि इन दो ब्लाक के मतदाताओं ने किसका साथ दिया है। ऐसे पेंड्रा के गुरुकुल विद्यालय परिसर में आज सुबह से माहौल कांग्रेस मय है। पहले राउंड की गिनती से ही रूझान कांग्रेस के पक्ष में आया तब कांग्रेसी झंडा लहराने लगे थे। धीरे-धीरे यहां नेताओं की भीड़ बढ़ने लगी।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिसके के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय सहित कांग्रेस के कई नेता कल से यहां पहुंच चुके थे।

समाचार लिखते-लिखते 13 वें और 14 वें राउंउ  क्ज्ञ परिणाम भी  दिल्ली बुलेटिन को एविलेबल हुआ है। भाजपा प्रत्याशी को 13 वें राउंड में 15 सौ 75 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 1 सौ 15 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 13 वें राउंड में कांग्रेस को 2 हजार 5 सौ 40 मतों की बढ़त मिली। इसी तरह 14 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 16 सौ 55 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 5 सौ 43 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 14 वें राउंड में 2 हजार 8 सौँ 88 मतों से आगे हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त 27 हजार से अधिक की हो चुकी है।

Back to top button