पेण्ड्रा-मरवाही

ज्ञानेंद्र उपाध्याय व वीरेंद्र सिंह बघेल ने जिले में बढ़ते पानी की समस्या का निराकरण करने प्रशासन से की मांग

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। आधारभूत पंचतत्वों में से एक जल हमारे जीवन का आधार है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिये कवि रहीम ने कहा है- ‘‘रहिमन पानी राखिये बिना पानी सब सून। पानी गये न उबरै मोती मानुष चून।’यदि जल न होता तो सृष्टि का निर्माण सम्भव न होता।

आने वाले 10 -15 दिन में मरवाही में कोरोना से भी बड़ी समस्या पेयजल को लेकर उतपन्न होगी। मरवाही के कई ग्रामो में गर्मी में जलस्रोत नीचे चला जाता है और लोगो को पीने के पानी के लाले पड़ जाते है कोरिया व कोरबा तथा अनूपपुर जिले के सरहद के ग्रामो में ये समस्या रहती है लोग मजबूर होते है। नदी-नालों का पानी पीने पर पूर्व में मरवाही के पूर्व विधायक एवं जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा कोरिया जिले की सीमा से लगे ग्रामों में पेयजल के निदान हेतु हसदेव नदी को अरपा नदी से जोड़ने एवं हसदेव नदी से ही पेयजल से प्रभावित ग्रामों में पाइप लाइन से पेयजल की पूर्ति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। पूर्व bjp सरकार में इस पर ‘कुछ’ सर्वे भी हुआ था। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भी गत बजट में इस पर राशि स्वीकृत किया था, जिस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है।

अगर समय रहते पेयजल से प्रभावित ग्रामों में स्थायी हल हेतु कोई योजना नहीं बनाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब पानी के लिए भी लोगों को आपस में संघर्ष करना पड़ेगा। समय-समय पर चाहे तो प्राधिकरण की बैठक हो जिला योजना की बैठक जलस्थाई समिति की बैठक हो मरवाही विधायक और पूर्व सीएम अजित जोगी के विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय भी माननीय विधायक द्वारा प्रस्तावित योजना को मूर्तरूप देने की मांग समय समय पर उठाई है। प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने आगे कहा कि हमारी प्रशासन से अपील कर रहे है इस विषम परिस्थितियों में आप पानी की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से सोचे।

Back to top button