पेण्ड्रा-मरवाही

अब राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाने लगा कड़ाई से

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)। ग्राम पंचायत सेखवा में इन दिनों शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान में साक्षी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा राशन कार्डधारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए राशन वितरण किया जा रहा है। यह आवश्यक सजगता जिला कलेक्टर शिखा राजपूत के दिए गए निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु कदम उठाया गया है।

इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए आम जनता को जागरूक होना अति आवश्यक है। इस पर ध्यान रखकर अलग-अलग दिन, तिथि अनुसार वार्डवासियों को बुलाकर राशन का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में ग्राम पंचायत के पंचों को अपने वार्ड के हितग्राहियों को प्रेरित करने हेतु कहा गया है। जिससे निर्धारित दिन तिथि अनुसार वार्डवासी सोसाइटी पहुंचकर खाद्यान्न का उठाव कर सकें। इसी के साथ ही प्रवेश द्वार में सेनेटाइजर व डेटॉल साबुन से हाथ धोकर एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े रहने की अपील की गई है।

गौरतलब यह है कि जिला प्रशासन द्वारा माह अप्रैल-मई 2 माह का एकमुश्त खाद्यान्न राशन कार्डधारियों को वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया था लेकिन एक माह का राशन ही उपलब्ध होने की स्थिति में लोगों को अप्रैल माह का राशन मात्र वितरण किया जा रहा है।

इस एक माह का राशन वर्तमान में उपभोक्ताओं को प्राप्त होने पर पुनः अगले माह का राशन उठाव करने हेतु मशक्कत करनी पड़ेगी।

Back to top button