पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत लाकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों का हौसला बढ़ाने पहुंची शिविर, गाना गाईं… कहा- हम होंगे कामयाब

गौरेला (आशुतोष दुबे)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्देष है कि दूसरे राज्य के लोग जो लाकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में रूक गए हैं वो सरकार के बतौर मेहमान हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का निर्देश है कि संबंधित जिला प्रशासन उन लोगों के ठहरने, खाने, पीने, सोने आदि की समुचित व्यवस्था करें। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी राहत शिविरों में सैकड़ों लोग रूके हुए हैं।

इन शिविरों में उनके रहने खाने से लेकर बच्चों और महिलाओं तक की सुविधाओं का विशेष ख्याल गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर शिखा राजपूत और उनकी टीम द्वारा रखा जा रहा है। यहां रह रहे सभी शिविरार्थियों को शासन प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थांए व सुविधाएं दी गई है। यहां रह रहे लोगों के लिए योगाआसान आदि तक की व्यवस्था की गई है। ताकि लोग बोर न हो और उनका स्वास्थ्य ठीक बना रहे।

स्वाभाविक बात है कि इन राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को अपने प्रदेश व घर जाने की बहुत चिंता होती होगी और अपनों की चिंता में ये लेाग डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इनका मनोबल बढ़ाने और इन लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत ने इनके लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए देशभक्ति गीत सुनाने आदि की व्यवस्था भी की है। ताकि इन सभी लोगों का मन बहलता रहे। इतना ही नहीं कल शिविर में गईं कलेक्टर शिखा राजपूत ने खुद ही माइक थाम लिया और शिविर में उपस्थित लोगों की हौसला बढ़ाते हुए ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गीत गाया और प्रवासियों को शिविरों में रहकर कोरोना से जंग में साथ देने और उन्हें शिविरों में ही रूके रहने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर द्वारा गाया गीत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले नव जिले के उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर शिखा राजपूत का आदिवासी महिलाओं के बीच किया गया नृत्य भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Back to top button