पेण्ड्रा-मरवाही

लोहारी में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ, 32 टीमें लेंगी हिस्सा

21 हजार नकद पुरस्कार मिलेगा प्रथम आने वाली टीम को

मरवाही। बीएड कॉलेज मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय टीमों के साथ-साथ मध्यप्रदेश की भी क्षेत्रीय टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले कई दशकों से लोहारी में इस टूर्नामनेट का आयोजन होते रहा है पर विगत 4 वर्षों बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्रीय टीमों में उत्सुकता बन गई है। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भव्य रूप से लोहारी में किया जाता है।

आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में पहला पुरस्कार इनाम 21 हजार रूपए, दूसरा पुरस्कार 11 हाजर रुपए रखा गया है। मैन ऑफ the सीरीज 3100 रुपए, फाइनल मैच में मैन ऑफ the मैच 1100 रुपए तथा टीम में प्रवेश के लिए शुल्क 750 रुपए निर्धारित की गई है। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच का इनाम फाइनल में दिया जाएगा।

इस टूर्नामनेट में निर्देश है कि हर मैच 15 ओवर का होगा और टेनिस बॉल में ही खेला जाएगा। केवल 32 टीम ही इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी उससे ज्यादा टीम की एंट्री नहीं है। टूर्नामेंट का उद्देश्य केवल मनोरंजन के लिये है और सारे अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होगा। टीम में प्रवेश के लिये टीम को आधा शुल्क जमा करना होगा। कमेटी का नियम ही अंतिम और सर्वमान्य होगा तथा खेलने वाली टीम को यूनिफार्म में आना अनिवार्य है।

टूर्नामेंट के आयोजन हेतु आदर्श क्लब लोहारी द्वारा एक कोर कमेटी का गठन भी किया गया है जो टूर्नामेंट में आवश्यक निर्णय लेगा। सर्वप्रथम वीरेंद्र सिंह बघेल jcc प्रदेश प्रवक्ता, महेंद्र शुक्ला अधिवक्ता, रोहित परस्ते पूर्व सरपंच लोहरी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सीपी साहू, शिक्षा विभाग से राकेश गुप्ता इस कोर कमेटी में रहेंगे। साथ ही सलाहकार कमेटी में बद्री प्रसाद शुक्ला, पारस सिंह आर्मो, उत्तीर्ण प्रकाश, शीतला प्रसाद त्रिपाठी, दीपनारायण केंवट, पुष्पधर सिंह, कृष्णा गौतम, भानु दुबे व अन्य रहेंगे।

युवा ब्रिगेड में गोविन्द, नवीन, शुभम, निक्की, शिवशंकर, हनी, अक्षय, फिरोज, हिमांषु, गोलू, रोशन, अक्कू, राहुल, चुक्की, प्रहलाद, राजेश, वाहिद, चूड़ा, विश्वास आले, गोल्डी व अन्य आयोजन कर्ता टीम में रहंगे। उद्घघाटन समारोह के लिये जिले के बड़े अधिकारियों व क्षेत्रीय नेताओ को आमंत्रण दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button