पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी कांग्रेस ने नगरीय चुनाव के लिए ज्ञानेंद्र उपाधयाय को बनाया पेंड्रा का प्रभारी

मरवाही। नगर पंचायत पेंड्रा में आज कोटा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रेणु जोगी के द्वारा पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ के मौके पर पेंड्रा नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के जोगी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी, जोगी कांग्रेस पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के जिलाध्यक्ष शिव नारायण तिवारी, पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद कुशवाहा, पवन सुल्तानिया, ओमप्रकाश बंका, जगदंबा अग्रवाल, रामनिवास तिवारी, ओमप्रकाश जायसवाल सहित जोगी कांग्रेस के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता व पेंड्रा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर रेणु जोगी जी द्वारा सभी पार्षद प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया गया। साथ ही सभी प्रत्याशियों को मतदाताओं से सतत सम्पर्क बनाने को कहा गया। सभी करायकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने को कहा गया। इस अवसर पर डॉक्टर रेणु जोगी के द्वारा मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय को पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव का संचालक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही ज्ञानेंद्र उपाधयाय को पेंड्रा नगर पंचायत चुनाव की पूरी जवाबदारी भी सौंपी गई।

इसके साथ ही अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी कई महत्वपूर्ण जवाबदारी प्रदान की गई। मैडम जोगी ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने तथा नगर पंचायत में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का अध्यक्ष बनाने की अपील की। ऐसा लगता है कि कांग्रेस और जोगी कांग्रेस दोनों में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं पर ज्यादा भरोसा है। शायद इसलिए कल कांग्रेस ने मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता को पेंड्रा नगर पंचायत के चुनाव की कमान सौंपी तो आज जोगी कांग्रेस ने ज्ञानेंद्र उपाधयाय को पेंड्रा की कमान सौंप दी। देखना यह है कि दोनों नेता किस हद तक अपनी अपनी पार्टी को मजबूत कर पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button