पेण्ड्रा-मरवाही

रॉयल इंडियंस एकेडमी स्कूल पेंड्रा में मनाया गया बसंतोत्सव

पेंड्रा (आशुतोष दुबे) । बसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र में स्थित स्कूल रॉयल इंडियन्स एकेडमी में भव्य एवं गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया तत्पश्चात मंच में विराजित प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई।

मंचीय कार्यक्रम आयोजित में स्कूल की शिक्षिका आस्था व शिफा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिसकी अतिथियों ने खूब सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात एकेडमी की ओर से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे महान विभूतियों तथा संस्थाओं को समाज में उनके विशेष योगदान के लिए स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिन समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उनमें परमात्मानन्द गिरी महाराज, सत्यप्रकाश फरमानिया, धर्मप्रकाश सातुवाला, रामदास केशरी, सौरभ गुप्ता, विशाल वैश्य, टीकादास मरावी, नागेंद्र नाथ तिवारी, सर्वोदय पशु संरक्षण केंद्र (संस्था) गौशाला पेंड्रा, लायनेस क्लब (संस्था) को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अम्बुज मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन स्कूल प्रबंधक राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह एवं शिखा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ विक्रांत सिंह, विपुल गुप्ता, शुभम कनौजिया, देवदास, लक्ष्मी काछी, आस्था दुबे, शिफा तबस्सुम का विशेष योगदान रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, अभिभावकों सहित नपं अध्यक्ष राकेश जालान, ओम प्रकाश बंका, पवन त्रिपाठी, धर्मेश जैन, राकेश चतुर्वेदी, निर्माण जायसवाल, देवेंद्र गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, गणेश जायसवाल, सोनू वाधवानी, अनूप विश्वकर्मा, सत्यनारायण जायसवाल, महेश बंका, रामनिवास तिवारी, शरद अग्रवाल, शुशांत गौतम, मनीष श्रीवास, नवीन चतुर्वेदी, चंद्रिका गुप्ता, हरवंश गुप्ता, विकास त्यागी, जेरार्ड विलियम आदि उपस्थित रहे।

Back to top button