पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन व चुकतीपानी रेल लाइन को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में रेल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन …

पेण्ड्रा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से चुकतीपानी रेल लाइन को पुनः शुरू करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के बीजेपी जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में रेल लाइन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल लाइन को अमरकंटक तक विस्तारित करने की मांग को लेकर रेल प्रबंधक के माध्यम से रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

सलाहकार समिति के सदस्य व अन्य लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव को पत्र लिखकर इस मांग को जल्द पूरे कर ले का प्रयास किया है। विष्णु अग्रवाल का कहना है की इस क्षेत्र में प्राकृतिक पर्यावरण व धार्मिक स्थल की उपलब्धता है। मां नर्मदा उद्गम के साथ, धार्मिक तीर्थस्थल अमरकंटक हैं, जो देशभर में पर्यटन के स्थायी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में विश्व स्तरीय केंद्रीय विश्वविद्यालय मौजूद है। उन्होंने कहा क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बावजूद विकास रुका हुआ है, इस तरह की अवधारणाओं को मूर्त रूप देकर विकास के पहिये को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व में संचालित बिलासपुर और कटनी रूट की लोकल पैसेंजर को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू करने की मांग भी पत्र में की गई है।

ज्ञापन सौपने वालो में जिला अध्यक्ष भाजपा व क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्लू राजपूत, शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष मथुरा सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुबेर सर्राठी, जिला मंत्री लालजी यादव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रणव मरपची, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाज कुरैसी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष सोनकर, महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, नामदेव सहित गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Back to top button