पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही व गौरेला के जनपद सदस्यों के साथ कांग्रेसी नेता मिले मुख्यमंत्री से, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को लेकर बनी सहमति

डाॅ. महंत से भी हुई सौजन्य मुलाकात

मरवाही। मरवाही और गौरेला के नव निर्वाचित जनपद सदस्यों ने कल जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह राज व मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस के धुरंधर नेता मनोज गुप्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से सौजन्य मुलाकात की। कल हुई मुलाकात में मरवाही जनपद के 14 जनपद सदस्यों व गौरेला जनपद के 10 जनपद सदस्यों ने डॉ. चरणदास महंत व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर इस नवीन जिले के विकास के लिये कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

Pratap singh

मरवाही जनपद में कुल 22 जनपद सदस्य हैं ऐसे में 14 निर्वाचित जनपद सदस्यों की परेड कराकर एक बार फिर मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया। ऐसे में मरवाही जनपद में एक बार फिर से अरसे बाद कांग्रेस का कब्जा होते दिखाई दे रहा है। वहीं गौरेला जनपद के 16 जनपद सदस्यों में 10 जनपद सदस्यों ने भी कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और सरकार के साथ रहने का संकल्प लिया।

मरवाही जनपद के लिये अध्यक्ष पद के लिये अण्डी के प्रताप सिंह मरावी व उपाध्यक्ष के लिए भर्रीडाड़ से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय राय के नाम पर सहमति भी दे दी है। वहीं गौरेला जनपद के लिये कांग्रेस आलाकमान ने अध्यक्ष हेतु ममता पैकरा के लिये अपनी सहमति दे दी है जबकि उपाध्यक्ष पर सहमति बनाने की बात कही जा रही है।

Ajay rai

कल रायपुर में हुए मुलाकात में बिलासपुर जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राज, मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मरवाही जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रताप सिंह मरावी, उपाध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी अजय राय जिला कांग्रेस महामंत्री नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जिला सचिव हरीश राय, राजेन्द्र ताम्रकार, दया वाकरे, केडी लहरे, गौरेला जनपद अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्यासी ममता पैकरा सहित मरवाही व गौरेला के जनपद के अधिकांश निर्वाचित जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button