छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस ने रिकॉर्ड 37 हजार 8 सौ 25 मतों से की जीत दर्ज …

पेंड्रा। कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव 37 हजार 8 सौ 25 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। आधिकारिक घोषणा होने में अभी समय है। टेबुलेशन का काम जारी है।

प्रतिष्ठापूर्ण मरवाही विधानसभा उपचुनाव आखिर कांग्रेस ने जीत ली है। यहां एकतरफा विकास की आंधी चली और कोई मुद्दा यहां काम नहीं आया। जिला बनाए जाने का निर्णय कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। विकास के नाम पर लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अपनी मुहर लगा दी। भाजपा प्रत्याशी डा. गंभीर सिंह को जोगी कांग्रेस ने समर्थन दिया मगर इस समर्थन को मरवाही विधानसभा के लोगों ने स्वीकार नहीं किया।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अंतिम राउंड की गिनती के बाद 37 हजार 8 सौ 25 मतों से मरवाही विधानसभा चुनाव जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी को 82 हजार 8 सौ 45 मत मिले हैं वहीं पराजित भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह 45  हजार 69 मत प्राप्त करने में सफल रहे।

गौरतलब है कि मरवाही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव एकतरफा जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। सुबह यहां मतगणना का कार्य निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू हुई मगर निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार मतगणना में समय लग रहा है। अब तक 12 राउंड के गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ध्रुव शुरू से बढ़त बनाए हुए है। मतगणना का कार्य म्ररवाही ब्लॉक के बूथ से शुरू हुआ है। इस परिणाम से यह साफ है कि मरवाही ब्लाक के लोगों ने एकतरफा कांग्रेस को वोट दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी लगभग 20 वर्षों से मरवाही में बीएमओ रहे। इसका भी असर चुनाव के दौरान मरवाही ब्लॉक में देखने को मिला और अ ब परिणाम से साफ हो गया कि मरवाही के लोग तय कर चुके थे कि सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।

इस राउंड के बाद पेंड्रा और गौरेला ब्लाक के मतदान केंद्रों की गिनती होगी। ऐसे में यह महत्वपूर्ण होगा कि इन दो ब्लाक के मतदाताओं ने किसका साथ दिया है। ऐसे पेंड्रा के गुरुकुल विद्यालय परिसर में आज सुबह से माहौल कांग्रेस मय है। पहले राउंड की गिनती से ही रूझान कांग्रेस के पक्ष में आया तब कांग्रेसी झंडा लहराने लगे थे। धीरे-धीरे यहां नेताओं की भीड़ बढ़ने लगी।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिसके के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय सहित कांग्रेस के कई नेता कल से यहां पहुंच चुके थे।

पोस्टल बैलेट में भी कांग्रेस आगे, कांग्रेस प्रत्याशी की 38 हजार 1 सौ 32 मतों से जीत

पोस्टल बैलेट पेपर मिलाकर अंतिम परिणाम में संशोधन हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी को 83 हजार 3 सौ 72 मत और भाजपा प्रत्याशी को 45 हजार 2 सौ 69 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी को बैलेट पेपर से 4 सौ 78  मत और भाजपा प्रत्याशी को 171 मत प्राप्त हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव 38 हजार 1 सौ 32 मतों से विजयी रहे।

Back to top button