पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में कोटमी सहित आसपास के क्षेत्र के आपातकालीन सेवा का बीड़ा उठाया है युंका नेता अमन शर्मा ने…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के ग्राम-कोटमी इलाके सहित आसपास के क्षेत्र के लिये आपातकालीन परिस्थितियों में सेवा के लिये युवा नेता ने बीड़ा उठाया है। जिसमें अमन शर्मा को जब जानकारी मिली की ग्राम विशेषरा निवासी दीपिका विश्वकर्मा पति तेरस लाल विश्वकर्मा के 3 महीने के बच्चे को आपातकालीन स्थिति में बिलासपुर सिम्स के लिए रवाना किया गया।

तेरस लाल ने संस्था के वालेंटियर कोटमी निवासी समाजसेवी भाई अमन शर्मा से संपर्क कर तत्काल अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए बताया कि बच्चे की तबीयत ज्यादा सीरियस होने के कारण इलाज की तुरंत आवश्यकता है। अमन ने बिना देर किए हुए तत्काल उन्हें हॉस्पिटल में जांच पश्चात डॉक्टर के रिफर पर बिलासपुर रवाना किया। वहीं अमन को सूचना मिली कि कोटमी मरवाही क्षेत्र के कुछ मरीज कटघोरा (कोरबा) अस्पताल में फंसे हुए हैं , तब अमन नें त्वरित साहसिक निर्णय लेते हुए प्रशासन की विशेष अनुमति पर अपनी स्वयं की गाड़ी से उन्हें सकुशल घर पहुंचा कर पीड़ित मानवता की सेवा का साहसिक परिचय दिया एवं हर परिस्थितियों में अपनें निजी वाहन को शासन के साथ सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

वहीं संस्था ने अपील की है कि जो भी मरीज अपना इलाज कराकर घर वापस आ रहे हैं, वो कृपया घर पर ही रहें, शासन के निर्देशों का पालन करें, घर से कतई न निकलें और जो भी यह मैसेज देख पा रहे हैं कृपया आप सभी अपनें आसपास के सभी लोगों को सख्त समझाइस दें।

Back to top button