पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही सामान्य तो लोहारी अनुसूचित जाति महिला को, जानिए पंचायतों का आरक्षण

मरवाही। मरवाही में जनपद सहित सरपंचों व पंचों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। 22 जनपद क्षेत्रों के महिलाओं के लिये 12 जनपद क्षेत्र आरक्षित हुए। जिसमें लोहरी sc, रटगा st, नरौर st, लटकोनिखुर्द st, रूमगा st, कुम्हारी st चर्चेडी st, पडखुरी st, मेदुका gen, भस्कुरा gen, मरवाही gen, पथर्री obc, महिलाओं के आरक्षित है। जबकि मुक्त में तेन्दुमूड़ा sc, उषाढ़ st, सेमरदर्री st, पोड़ी, बसिताल धरहर, डोंगरिया सब st, परासी gen, भर्रीडाड gen व सिवनी obc  सहित कुल 10 जनपद क्षेत्र मुक्त है।

वहीं 73 पंचायतों के आरक्षण में 37 महिलाओं के लिये आरक्षित हुए। जिसमें धुममाटोला, चर्चेडी, बंधौरी, टिकठी, मडवाही, करगिकला, तेन्दुमूड़ा, बेलझिरिया, नगवाही, भस्कुरा, मनौरा, गुलिडाड़, खंता, बरगवां, कटरा, सचरटोला, परासी, धोबहर, खुरपा, चिचगोहना, रूमगा, अंडी, धनपुर, मरवाही, शेखवा, सल्हेकोटा, भर्रीडाड़, पोड़ी, गुम्माटोला, दरमोहली, सेमरदर्री, पडखुरी, पीपरडोल, मेदुका, सिलपहरी, डोंगरिया और पंडरी कुल 37 पंचायत महिलाओं के लिये आरक्षित हुए।

आज के इस आरक्षण प्रक्रिया में sdm मयंक चतुर्वेदी, मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल, मरवाही ceo महेश यादव बिलासपुर जिला पंचायत से आये। महेश पेंदराम सहित जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं जनप्रतिनिधियों में मरवाही के जनपद अध्यक्ष देवकी ओट्टी, जनपद उपाध्यक्ष रामशंकर राय,  मरवाही सरपंच योगेन्द्र नहरेल,  कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, जिला प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, भानु ओटावी, जोगी कांग्रेस के बूँदकुवर, विनय चौबे, भाजपा नेत्रि विभा नहरेल, निर्मल चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button