पेण्ड्रा-मरवाही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार किया वितरित

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण भारत में लाकडाउन की स्थिति है वहीं गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा 6 वर्ष तक के बच्चे के प्रारंभिक देखरेख व शिक्षा तथा पोषण स्तर संबंधी संपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन की अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सम्पूर्ण 838 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3199 गर्भवती माताओं को 900 ग्राम रेडी-टू-ईट प्रति सप्ताह के मान से, 2862 शिशुवती माताओं को 900 ग्राम रेडी-टू-ईट प्रति सप्ताह के मान से, 6 माह से 3 वर्ष के 14572 सामान्य व मध्यम कुपोषित बच्चों तथा 3 से 6 वर्ष तक के 13724 बच्चों को 750 ग्राम प्रति सप्ताह के मान से तथा 6 माह से 3 वर्ष के 305 गंभीर कुपोषित बच्चों को 1200 ग्राम प्रति सप्ताह के मान से रेडी-टू-ईट कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर दिया गया।

मुख्यमंत्री पोषण अभियान अंतर्गत जिले की कुल 2862 शिशुवती माताओं को सूखा राशन चावल, मिक्स दाल तथा चना भी प्रदाय किया गया। इस अभियान अंतर्गत जिले में कुल 5703 मध्यम व गंभीर बच्चें चिन्हांकित किए गए हैं जिन्हें पौष्टिक लड्डू वितरित किया गया है। इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृहभेंट कर कोरोना संक्रमण से बचाव, सामाजिक दूरी, स्वच्छता आपातकालीन स्थिति में उपयोग किए जाने वाले टोल फ्री नंबर 108, 112, 104 व 102 के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Back to top button