छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जारी, एक ही दिन में पांच स्थाई वारंट पकड़े गए, जीपीएम पुलिस की कार्रवाई

पेंड्रा (अमित रजक)। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिला जीपीएम के समस्त थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारी को जिले में बढ़ते स्थाई वारंटियों की संख्या को देखते हुए टीम बनाकर वारंट तामील हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज थाना मरवाही एवं गौरेला के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे 5 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना मरवाही के द्वारा अपराध क्रमांक 5218 धारा 294, 323, 506 आईपीसी के प्रकरण में धरम लाल पिता अड्डू धनवार निवासी कटरा अपराध क्रमांक  167/ 17 धारा 294, 323, 506 भादवि के प्रकरण में वीर सिंह पिता मैकू सिंह निवासी करहनी अपराध क्रमांक  8/ 19 धारा 452, 506, 323, 294 आईपीसी  के प्रकरण में मुकेश उर्फ मुक्कू पिता चैतमन निवासी परासी एवं थाना गौरेला के द्वारा दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 196/18 धारा 188 नेगोशिएबल एक्ट के प्रकरण में राजेश जाएसवाल पिता रामचंद्र निवासी सारबहरा गौरेला दाण्डिक प्रकरण क्रमांक  1800/19  धारा 138 नेगोशिएबल एक्ट के प्रकरण में पूरन कुमार देवरिया पिता लाल सिंह निवासी सार बहरा को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button