पेण्ड्रा-मरवाही

टोटल लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए नगर पंचायत पेंड्रा में की जा रही भोजन की व्यवस्था

पेंड्रा (आशुतोष दुबे)। महामारी के इस कठिन समय में गजब पूरा भारत लाकडाउन है तब जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इसी चुनौती से निपटने के लिए नगर पंचायत पेंड्रा के पास आज से नि:शुल्क दाल-भात केंद्र शुरु किया गया।

यहां सभी जरूरतमंद लोगों के लिए पुराना बस स्टैंड, नगर पंचायत परिसर के पास नगर पंचायत पेंड्रा, प्रशासन व अन्य समाजसेवियों के सहयोग से नि:शुल्क दाल-भात व सब्जी केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस व्यवस्था अंतर्गत लॉकडाउन की स्थिति में जिन व्यक्तियों को भोजन की आवश्यकता हो उन्हें भोजन दिया जाएगा।

वहीं नगर पंचायत तथा सेवादाता सभी सदस्यों ने अपील की है कि लोग अपने घर में रहें सुरक्षित रहें और सहयोग करें। इस दाल-भात केंद्र में भोजन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित अन्य समाज सेवियों ने अपनी सेवाएं दीं।

Back to top button